अपराधउत्तर प्रदेशदेश-विदेश

आरपीएफ दारोगा के झूंसी स्टेशन पर मेला इंचार्ज की पिटाई के मामले में कार्यवाही सिफर

दरोगा ने वॉकी-टॉकी से फोड़ दिया था वाणिज्य इंस्पेक्टर का सिर

लखनऊ, 14 फरवरी।
प्रयागराज महाकुंभ में आरपीएफ के एक दारोगा ने वर्दी को शर्मशार कर दिया। उसने रेल कर्मी पर हमला करके सनसनी फैला दी है। झूंसी स्टेशन पर श्रद्धालुओं की मदद के लिए तैनात वाणिज्य इंस्पेक्टर जब लोगों के जनसैलाब की मदद कर रहे थे उसी दौरान आरपीएफ के उप निरीक्षक जसवीर सिंह ने मारपीट कर दी। जसवीर ने अपने वाकी टॉकी से वार कर दिया जिससे वाणिज्य निरीक्षक विनय कुमार यादव लहूलुहान हो गए।

मामला 11 फरवरी को दोपहर का है। झूंसी स्टेशन पर आरपीएफ दारोगा जसवीर सिंह ने कतारों में लगे श्रद्धालुओं की मदद कर रहे वाणिज्य निरीक्षक विनय कुमार यादव को मारपीट कर घायल कर दिया। वह दारोगा को ड्यूटी पर होने के साथ ही परिचय पत्र दिखाता रहा लेकिन फिर भी वर्दी के नशे में चूर दारोगा और उसके साथी विनय से मारपीट करते रहे। रेलवे कर्मचारियों ने लहूलुहान विनय को बचाया। वहीं मामले की उच्चस्तरीय शिकायत के बावजूद तीन दिन बीतने पर भी आरोपी वर्दीधारी पर कार्यवाही नहीं हो सकी है। इससे रेलकर्मियों में खासा रोष है। वहीं अफसरों का दावा है कि सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त और सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक मामले की जांच कर रहे हैं। दारोगा की मारपीट से आक्रोशित कर्मचारियों ने घटना के विरोध में लामबंद होकर विरोध करने लगे हैं। दारोगा की दबंगई के चलते कुछ देर के लिए काम भी ठप हुआ था। लेकिन सीनियर डीसीएम शेख एस रहमान ने कर्मचारियों को समझा बुझाकर शांत कराया। जिससे उस समय मामला टल गया था।

दारोगा पर ड्यूटी के दौरान वाणिज्य निरीक्षक से मारपीट का आरोप

आरोप है कि महाकुंभ मेला इंचार्ज वाणिज्य निरीक्षक विनय कुमार यादव को आरपीएफ के एक दारोगा ने बुरी तरह से पीट दिया। वॉकी-टॉकी से उनका सिर भी फोड़ दिया। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने लहूलुहान रेलवे अफसर को बचाया और सेंट्रल हॉस्पिटल ले गए। कमर्शियल डिपार्मेंट से जुड़े मेला इंचार्ज विनय कुमार यादव की पिटाई से नाराज रेलवे कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। विनय यादव वाणिज्य निरीक्षक हैं, जबकि आरोपी जसवीर सिंह आरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर है।

आरपीएफ के सिपाहियों ने भी की धक्का-मुक्की

वाणिज्य निरीक्षक विनय कुमार यादव के अनुसार, वह झूंसी रेलवे स्टेशन पर ही श्रद्धालुओं को गाइड कर रहे थे। उन्होंने ड्यूटी के दौरान आईडी कार्ड भी लगा रखा था। उनके साथ ड्यूटी में 2 और टीटीई भी मौजूद थे। इसी दौरान सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह उन्हें हटाने लगे। परिचय बताने के बाद भी वह नहीं माने और कहासुनी होने लगी। विनय अभी कुछ समझ पाते कि तभी जसवीर सिंह ने वॉकी-टॉकी से उनके सिर पर वार कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गए। अन्य सिपाहियों ने भी विनय के साथ धक्का मुक्की की। दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना रिकॉर्ड है। अगर फुटेज के आधार पर ऐक्शन लिया जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

एएससी और एसीएम कर रहे जांच

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बैठाई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी व्यक्ति के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी।

जांच रिपोर्ट मिलते ही होगा एक्शन : सीएम मिश्र सीनियर कमांडेंट

पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सीएम मिश्र ने बताया कि संबंधित दारोगा की वाराणसी मंडल में अस्थाई रूप से वाराणसी मंडल में मेला ड्यूटी के लिए ट्रांसफर किया गया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उसकी रिपोर्ट आने पर अगर दारोगा दोषी साबित होगा तो उसपर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button