उत्तर प्रदेश
त्यौहारों पर 94 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा पूर्वोत्तर रेलवे: डीआरएम आदित्य कुमार
टी एन मिश्र, लखनऊ
पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार ने मंगलवार को कहा है कि त्योहारों पर लोगों के आवागमन पर के लिए 94 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी इनमें से 43 ट्रेनें लखनऊ मंडल से संचालित की जाएगी। साथ ही रेगुलर ट्रेनों में 100 अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। दूसरी ओर उन्होंने कहा कि रेगुलर ट्रेनों की भांति ही इस बार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। उनके आवागमन की चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। डीआरएम आदित्य कुमार स्वच्छता जागरूकता माह के समापन के दौरान पत्रकारों से रूबरू थे। उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे महीने किए गए कार्यों की भी जानकारी दी।
डीआरएम आदित्य कुमार ने बताया कि पूरे भारतीय रेल में स्वच्छता ही सेवा-2024 मिशन के अन्तर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर केन्द्रित होकर काम किया गया। विशेष स्वच्छता माह अभियान के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं अनुरक्षण कोचिंग डिपो, एकीकृत रनिंग रूम, रेलवे चिकित्सालयों, हेल्थ यूनिटों, कार्यालयों तथा रेलवे कालोनियो की साफ-सफाई ‘स्वच्छता शपथ तथा श्रमदान’ का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान ऐशबाग स्थित रेलवे स्टेडियम में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) विक्रम कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) राजीव कुमार की उपस्थिति में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। उन्होने रेल अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं उसके लिये प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प दिलाया।
यूनियन/एसोसिएशनों ने भी सहभागिता
स्वच्छता माह के दौरान रेलवे कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों, यूनियन/एसोसिएशनों और स्काउट गाइड्स की सहभागिता में अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
डीआरएम व एडीआरएम ने शाखाधिकारियों के साथ निकली साईकिल रैली
डीआरएम आदित्य कुमार ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक विक्रम कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक राजीव कुमार, सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता एवं शाखाधिकारियों के साथ आयोजित साईकिल रैली में भाग लिया। साइकिल रैली रेलवे स्टेडियम से प्रारम्भ होकर ऐशबाग रेलवे स्टेशन होते हुए वापसी में रेलवे स्टेडियम में आकर संपन्न हुई। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक नेे कहा कि साइकिलिंग स्वच्छता, पर्यावरण संतुलन और स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है।
स्वच्छ भारत स्पोटर्स लीग का मशाल प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन
मण्डल रेल प्रबन्धक ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य हेतु ’स्वच्छ भारत स्पोटर्स लीग’ का मशाल प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। मण्डल रेल प्रबन्धक ने ’स्वच्छ भारत स्पोटर्स लीग’ में भाग ले रही सभी टीमों के सदस्यों से उनका परिचय प्राप्त किया। उन्होंने फुटबाल मैच के आयोजन पर हर्ष प्रकट करते हुए सभी टीमों का उत्साहवर्धन कर अपनी शुभकामनाए दीं। ’स्वच्छता स्पोटर्स लीग’ के अन्तर्गत रेलकर्मियों के लिए फुटसाल, बैडमिंटन एवं वालीबाल खेलों की प्रतियोगिताऐं आयोजित की गईं।
बादशाहनगर रेलवे स्टेशन तक बनाई मानव श्रृंखला
मण्डल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में अपर मण्डल चिकित्सा अधीक्षक डा. दीक्षा चौधरी के निर्देशन में रेलवे चिकित्सालय बादशाहनगर से बादशाहनगर रेलवे स्टेशन तक मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें लगभग 200 रेलकर्मियों ने एक साथ हाथ में हाथ डालकर स्वच्छता की अलख जगाई। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की इसी कड़ी में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा ’रिडियूज रीयूज रीसाईकलिंग’ के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एक अनूठी पहल की गयी है। सभी लखनऊ वासियों से अपील की गयी कि अपने घर में रखें कपड़ें जिन्हें अब किसी कारणवश इस्तेमाल में नही ला रहे है। यदि कपड़े सही अवस्था में है, उसे दान देने पर कोई जरूरतमंद व्यक्ति अपने उपयोग के लिए इस्तेमाल कर सकता है।