Hardoi जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा
आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय योजनाओं की प्रगति को बढ़ाया जाये तथा पोर्टल पर ससमय फीडिंग सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा को निपुण मूल्यांकन में ख़राब श्रेणी में आने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को निर्माण कार्यों में ख़राब प्रगति पर नाराजगी जताई तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मंडी सचिव को फल मंडी से बाहर अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए तथा जन सुनवाई की प्रगति को बेहतर करने को कहा।
उन्होंने कहा कि ऐसे विभागों को चेतावनी जारी की जाये जिनकी रैकिंग पूर्व के महीनों से ख़राब रही है। उद्योग विभाग की विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में ख़राब श्रेणी में आने पर कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सभी खण्डो को गैर कर राजस्व में ख़राब प्रगति पर कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि जन सुनवाई में ख़राब श्रेणी में आने वाले अधिशाषी अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाये।
इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि आईजीआरएस में सी, डी व ई श्रेणी में आने वाले विभागों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये। जिलाधिकारी ने हाल की जीवित को मृतक करने वाली घटनाओं के प्रकाश में आने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जीवित को जानबूझ कर दस्तावेजों में मृतक दिखाने वालों के विरुद्ध एफआईआर करायी जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।