अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन ने किया कर्मयोगी कैंप का आयोजन
200 कर्मचारियों ने कर्मयोगी पोर्टल पर कराया पंजीकरण
लखनऊ।
अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह के तहत नए ऑडिटोरियम में एक कर्मयोगी कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य आरडीएसओ के कर्मचारियों को शत प्रतिशत पंजीकरण कराने की सुविधा देना और उन्हें सीखने के प्रति प्रेरित करना था।
आरडीएसओ के कार्यकारी निदेशक प्रशासन में बताया कि पंजीकरण के लिए पंजीकरण सहायता डेस्क स्थापित किए गए। जिससे डिजिटल कौशल में कमी लाने वाले कर्मचारियों को पोर्टल पर पंजीकरण से संबंधित कोई असुविधा न हो। पोर्टल पर लॉग इन के लिए उन्हें कार्मिक विभाग के कर्मचारी लगातार सहयोग कर रहे थे।
कार्यकारी निदेशक प्रशासन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अमर दुबे ने किया। इस कैंप से के जरिए 200 कर्मचारियों को पंजीकरण कराने की सुविधा का फायदा मिला है। यह प्रयास आरडीएसओ द्वारा सीखने और कौशल विकास की संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि इससे कर्मचारियों में सीखने की ललक पैदा होती है।