अभी डेढ़ महीने पहले एल यू के सामने सड़क धंसी थी सड़क
जिसके कारण महीने भर से ज्यादा आवागमन था बाधित
मामला सुएज़ कंपनी से सम्बंधित बताया जा रहा है
वार रूम टीम लीडर सुबोध सिंह ने बैरिकेडिंग कराया
लखनऊ
राजधानी में सड़कों के धंसने की घटनाएं थामने का नाम नहीं ले रही हैं। डेढ़ महीने पहले लखनऊ विश्विद्यालय के सामने धंसी सड़क बमुश्किल अभी पखवारे भर पहले ही ठीक हुई है। लेकिन इसी बीच बुधवार रात पुलिस लाइन के सामने सड़क धंसी जाने से अफरातफरी मच गई। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह बैरिकेडिंग करके रूट डायवर्ट कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि धंसी सड़क के गड्ढे से मीथेन गैस जैसी बदबू आ रही है। पुलिस लाइन के सामने सड़क में गड्ढा हो जाने की जानकारी जब महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को मिली तो उन्होंने आनन फानन में बैरिकेडिंग कर यातायात डायवर्ट करने के निर्देश दिए। हाल ही में शहर में सड़कों के धंसने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिनमें एलयू के सामने हुई दुर्घटना भी शामिल है। पहले भी इस सड़क ने महीने भर से अधिक समय तक लोगों को परेशान किया।
वार रूम के टीम लीडर सुबोध सिंह ने बैरिकेटिंग कराकर रास्ते को किया डायवर्ट
आपात स्थिति में नगर निगम की वार रूम टीम ने तत्परता से कार्य किया। वार रूम के टीम लीडर सुबोध सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बिना समय गंवाए बैरिकेटिंग कराकर रास्ते को डायवर्ट कराया। जिससे लोगों को आवागमन में होने वाली दिक्कतें कुछ कम हो गईं। सुबोध सिंह की त्वरित कार्रवाई से कोई दुर्घटना नहीं हुई। सुबोध सिंह की इस तत्परता और नेतृत्व के लिए स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं। उनकी टीम ने न केवल सड़क को सुरक्षित किया, बल्कि यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था भी की।