सीजीएम एके गर्ग ने संभाली बीएसएनएल यूपी ईस्ट सर्किल की कमान
पहले ही दिन परिमंडल के अफसरों के साथ की समीक्षा

लखनऊ, 01 फरवरी।
बीएसएनएल यूपी वेस्ट के सीजीएम एके गर्ग ने शनिवार को यूपी ईस्ट सर्किल मुख्य महाप्रबंधक की कुर्सी सम्भाल ली। वह पहले ऐसे सीजीएम हैं जिनके पास पूरे प्रदेश की बीएसएनएल की कमान है। चार्ज लेने के कुछ देर बाद ही अरुण कुमार गर्ग ने परिमंडल के सभी अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी अफसरों को अपनी जिम्मेदारी पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाने के निर्देश दिए। दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि ग्राहकों की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सभी वर्टिकल प्रमुखों, बीए/ओए प्रमुखों के साथ की संचार सेवक की विस्तृत समीक्षा
बीएसएनएल के कारपोरेट कार्यालय ने सीजीएम एके गर्ग को उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल का स्थाई सीजीएम नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश पश्चिमी परिमंडल का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। श्री गर्ग ने शुक्रवार को रिटायर हुए सीजीएम एके मिश्र की जगह ली है। नवनियुक्त सीजीएम ने इंदिरा नगर टेलीफोन एक्सचेंज में सभी वर्टिकल प्रमुखों और सभी बी ए / ओ ए प्रमुखों के साथ संचार सेवक की स्थिति के बारे में विस्तृत समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं की सेवा में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए सभी को दिशा निर्देश दिए।
भारत फाइबर और बीएसएनएल के 4 G सेवाओं के विस्तार पर दिया जोर
सीजीएम एके गर्ग ने भारत फाइबर सेवाओं की प्रगति और बीएसएनएल की 4 G सेवाओं के विस्तार के व्यापक प्रबंध और मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए I इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल के प्रधान महाप्रबंधक अतुल शर्मा, पीजीएम नीतीश सिन्हा, पीजीएम राजेश कुमार और केआर तिवारी सहित कई सीनियर जीएम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।