आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज पूरी टीम ने चेकिंग में ताकत झोंकी
सुल्तानपुर रोड पर अहमामऊ और गोसाईगंज क्षेत्र में रॉन्ग साइड, नो हेल्मेट वालों के खिलाफ चला अभियान
लखनऊ, 11 जनवरी।
राजधानी के आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज शनिवार को पूरी टीम के साथ सड़क पर उतरे। उन्होंने सड़क सुरक्षा की अनदेखी करने वालों पर शिकंजा कसा। उल्टी दिशा में ड्राइविंग करने वालों पर भी कार्यवाही की गई। सुल्तानपुर रोड पर अहममाऊ एवं गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान में बड़ी संख्या में लोगों की धरपकड़ की गई।
आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज ने बताया कि अभियान में 16 लोगों को गलत दिशा में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। जबकि 117 लोगों पर हेलमेट सीटबेल्ट न लगाकर वाहन चलाने पर जुर्माना किया गया। संदीप पंकज ने बताया कि बताया कि 21वाहनों पर बिना HSRP के बगैर संचालन पर कार्यवाही की गई। आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि इनके अलावा 12 अन्य मामलों में भी कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन विनीत मिश्रा, पीटीओ मनोज भारद्वाज व पीटीओ आभा त्रिपाठी सहित अन्य प्रवर्तन सिपाही मौजूद रहे।