ट्रैफिक नियमो का अनुपालन कठोरता से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये-मंडलायुक्त
सड़क हादसों में कमी लाने के लिये मंडलायुक्त ने दिए दिशा निर्देश
लखनऊ 10 जनवरी।
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति एवं यातायात/ट्रैफिक व्यवस्था सुगम व सुदृढ़ बनाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। स्मार्ट सिटी कार्यालय सभागार में हुई इस बैठक में अपर परिवहन आयुक्त राधेश्याम, आरटीओ प्रशासन संजय तिवारी और आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज, पीडब्लूडी व पुलिस विभाग सहित संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
मंडलायुक्त डॉ रौशन जैकब ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू रूप से संचालन किया जाये। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमो का अनुपालन कठोरता से कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़क दुघर्टनाएं ट्रैफिक नियम की अनदेखी से होती हैं। लिहाजा दुपहिया वाहन चालक हेलमेट और चौपहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट पहनकर ही सड़क पर वाहन चलाएं। मंडलायुक्त ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा की जरूरत के दृष्टिगत ब्लैकटॉप बढ़ाने का कार्य, डिवाईडर बनाने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। पुलिस पेट्रोलिंग हॉटस्पॉट वाले एरिया में नियमित रूप से भ्रमणशील रहे।
मंडलायुक्त ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की ली जानकारी
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने सभी जिलों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए “मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति” की पिछली बैठक के निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्यवृत्त में विशेष रूप से ब्लैक स्पॉट्स का चिन्हांकन करके आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उन्हें अभी तक की गई कार्यवाही की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में ब्लैक स्पाट्स का चिन्हींकरण जनपद के आर०टी०ओ०, ट्रैफिक पुलिस, लोक निर्माण विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा करा लिया गया है। ब्लैक स्पाट्स के सही चिन्हांकन के पश्चात् टीम द्वारा उसके निदान के लिये साइनेज लगाना, सड़क चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाना, सड़क की मरम्मत करना, डिवाइडरों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगवाना, ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करना आदि का विवरण तैयार कर एक कार्य योजना के तहत कार्य किया जा रहा है।
ब्लैक स्पॉट के सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें सुनिश्चित
मंडलायुक्त ने प्रस्तुत कार्य योजना के अनुसार सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट के समस्त कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सड़को के अवैध कट तत्काल बन्द करा दिया जाए।