अग्निवीर अभ्यर्थियों को महापौर सुषमा खर्कवाल ने कराया खुशी का अहसास
कड़ाके की ठंड में कंबल और खाने के पैकेट देकर युवकों में भरा उत्साह
– महापौर सुषमा खर्कवाल ने चारबाग,अवध चौराहे सहित कई रैन बसेरों का किया दौरा
– उन्होंने अन्य जिलो से आए अग्नीवीर भर्ती के अभ्यर्थियों से की मुलाकात
– महापौर और नगर आयुक्त ने सभी बच्चों को कंबल और भोजन वितरित किया
– महापौर ने की अभ्यर्थियों की हौसला अफजाई
लखनऊ, 10 जनवरी।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने शुक्रवार रात राजधानी के रैन बसेरों में सैकड़ों अग्निवीर अभ्यर्थियों को खुशी का अहसास कराया। उन्होंने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और जोनल अधिकारी कुमारी शिल्पी सहित कई अफसरों के साथ चारबाग,अवध चौराहे सहित कई रैन बसेरों पर पहुंची। जहां उन्होंने पूरे देश से आए अग्नीवीर भर्ती हेतु ठहरे अभ्यार्थियों से मुलाकात की। उनसे कंबल और खाने के पैकेट पाकर युवकों में उत्साह भर गया। उन्होंने महापौर का आभार भी व्यक्त किया।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने अधिकारियों ने साथ सभी बच्चों को कंबल वितरित किए। सभी युवकों ने मुलायम कंबल पाकर खुशी जाहिर की। साथ में भोजन के पैकेट मिलने पर उनकी खुशी दोगुनी हो गई। महापौर ने अभ्यर्थियों से बातचीत के दौरान उनकी हौसला अफजाई भी की। मेयर ने उनका उत्साहवर्धन भी किया। महापौर ने अभ्यर्थियों से संवाद करते हुए उनके संघर्ष और जज्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण ही असली सफलता की कुंजी है। यह पहल न केवल युवाओं को ठंड से राहत देने का प्रयास था, बल्कि उनके उत्साह और आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देने का एक तरीका भी था।
रैन बसेरा में ठहरे अभ्यर्थियों को हर संभव सुविधा मिले
नगर आयुक्त और महापौर ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि रैन बसेरा में ठहरे अभ्यर्थियों को हर संभव सुविधा मिले। कम्बल और भोजन वितरण केवल एक प्रतीकात्मक कदम नहीं था, बल्कि यह प्रशासन की मानवीय संवेदनशीलता का परिचायक भी था। महापौर सुषमा खर्कवाल की यह पहल न केवल ठंड से जूझते युवाओं के लिए राहत लेकर आई, बल्कि यह उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश भी थी। इस पहल ने यह साबित किया कि प्रशासन केवल व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी समझता है।
सामूहिक कोशिश युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
महापौर और नगर निगम की यह सामूहिक कोशिश युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है, जो यह भरोसा दिलाती है कि उनका संघर्ष अकेला नहीं है। रैन बसेरों में ठहरे लोगों के महापौर और नगर आयुक्त की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि लखनऊ में उन्हें जो सहूलियत मिलती है उसकी तारीफ की जानी चाहिए।
विभिन्न ज़ोनों में जरूरतमंदों को वितरित किए गए कम्बल और खाने के डिब्बे
ज़ोन 02 में 300 खाने के डिब्बे और 50 कम्बल वितरित किए गए।
ज़ोन 05 में 300 खाने के डिब्बे और 25 कम्बल वितरित किए गए।
ज़ोन 04 में 400 खाने के डिब्बे और 50 कम्बल वितरित किए गए।
ज़ोन 08 में 400 खाने के डिब्बे और 35 कम्बल वितरित किए गए।
महापौर का संदेश:
महापौर ने बताया कि कंबल वितरण का मकसद गरीब और असहाय लोगों को ठंड से बचाना और उन्हें आराम दिलाना है।
इससे सर्दियों में होने वाली बीमारियों से भी बचाव होता है।
महापौर ने कहा कि गरीब और असहाय लोगों को ठंड से बचाना सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बचाव करना ज़रूरतमंदों की भलाई सुनिश्चित करना कमज़ोर परिवारों और लोगों को आराम दिलाना हमारा उद्देश्य है।
निरीक्षण किये गये स्थान:
चारबाग रैन बसेरा
अवध चौराहा रैन बसेरा
एम सी ग्राऊड कैंट
मिठाई वाला चौराहा रैन बसेरा
विनय खंड रैन बसेरा