नव वर्ष पर आईआरसीटीसी लेकर आया “रंगीला राजस्थान घूमने का सुनहरा मौका”
लखनऊ से जयपुर जाने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था
लखनऊ, 19 दिसम्बर।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) सर्दियों की छुटियों को लेकर लखनऊ से रंगीला राजस्थान का हवाई टूर पैकेज लांच किया है। यह पैकेज 07 रात एवं 08 दिन का है। जिसमें – जयपुर, पुष्कर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर का भ्रमण कराया जाएगा। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यह पैकेज दिनांक 03.01.25 से 10.01.25 तक चलाया जा रहा है।
रंगीला राजस्थान हवाई टूरटूर की विशेषताएं :-
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया किइस टूर में यात्रियों को लखनऊ से जयपुर जाने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था, और जोधपुर से लखनऊ आने की व्यवस्था फ्लाइट के माध्यम से की गई है। खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल/कैंप में व्यवस्था की गयी है। यात्रा के दौरान जयपुर में, आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, बिरला मंदिर, हवा महल, जल महल। पुष्कर में, पुष्कर मंदिर। बीकानेर में, जूनागढ़ किला, करणी माता मंदिर। जैसलमेर में, ऊँट की सवारी, लोक नृत्य, पटवों की हवेली और गढ़ी सागर झील । जोधपुर में, मेहरानगढ़ किला, मोती महल, फूल महल आदि का भ्रमण कराया जायेगा।
तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 45900
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 63000/-, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 48600/-, तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 45900/-, माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू. 42200/- बेड सहित एवं मूल्य रू. 39500/- बिना बेड के होगा।
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी।
आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग
उक्त यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है ।
लखनऊ-8287930911/9236391911/8287930902
कानपुर= 8287930927