लोकतंत्र की हत्या का कोई प्रयास बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस – अजय राय
कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम से डरी योगी सरकार, विधानसभा घेराव होकर रहेगा
लखनऊ, 17 दिसंबर 2024।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने जारी बयान में कहा कि कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम से घबराई योगी सरकार पुलिस के माध्यम से कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर विधानसभा घेराव में शामिल होने पर आने के लिए रोक रही है। प्रदेश के अधिक से अधिक जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर धरने में शामिल होने से रोका जा रहा है जो कि निहायत ही शर्मनाक और लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार तमाम लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर आम जनता की आवाज को कुचल रही है। हम कांग्रेस के लोग इनको साफ शब्दों में चेतावनी देना चाहते हैं कि जिस तरह से यह कल के कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर पुलिस तंत्र का इस्तेमाल करके हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे है, रोक रहे हैं। कांग्रेस पार्टी मजबूती से इसका जवाब देगी और प्रदेश व्यापी आंदोलन खड़ा करेगी।
सरकार ने कांग्रेसियों को रोकने के लिए लगाए नुकीली बैरिकेडिंग
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता सरकार के तानाशाही रवैये, बेरोजगारी, महंगाई, जैसे मुद्दे पर सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। चाहे जितनी नुकीली बैरिकेडिंग सरकार कांग्रेसियों को रोकने के लिए लगाए लेकिन अब कांग्रेसी भाजपा के इस कुशासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए मन बना चुका है। श्री राय ने कहा कि हमारा कल का विधानसभा घेराव ऐतिहासिक होगा और हम भाजपा के तानाशाही और उसकी दमनकारी नीतियों से डरने वाले नहीं है। हम हर हाल में विधानसभा का घेराव करेंगे और इस प्रदेश की निरंकुश सरकार को घुटनों पर लाने का काम करेंगे।
कांग्रेस के विधानसभा घेराव से डरी डबल इंजन सरकार ने अपना तानाशाह चेहरा दिखाया-अंशू अवस्थी
भाजपा सरकार की तानाशाही का आलम बदस्तूर जारी है।आंदोलन करना , आवाज उठाना संविधान में दिया मौलिक अधिकार है। जीवंत लोकतंत्र की निशानी है, कांग्रेस के कल 18 दिसंबर के विधानसभा घेराव के लिए सरकार ने बैरिकेट्स के ऊपर जो नुकीली कीलें लगवाई हैं ,दिखता है कि भाजपा को तानाशाही से कितना प्रेम है । सरकार जनता के सवालों से बचने के लिए नुकीले कीलें लगवा रही है, लेकिन इन कीलों से कांग्रेस के बब्बर शेरों का हौसला डिगने वाला नहीं है कल विधानसभा घेराव होगा जनता की आवाज विधानसभा के अंदर भी कांग्रेस नेतृत्व में गूंज रही है और बाहर भी गूंजेगी ।
कांग्रेस के सभी नेताओं को पुलिस दे रही नोटिस
श्रीमान जी ऐसा संज्ञापित हुआ है कि दिनांक 18/12/2024 को राष्ट्रीय कांग्रेस के महानुभावों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जायेगा, जिले में धारा-163 बीएनएसएस लागू है, आप से अपेक्षा की जाती है कि धारा 163 बीएनएसएस की शर्तों का पालन करने के साथ साथ कानून व्यवस्था व शांति- व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करेंगे, अतः आपसे विन्रम अनुरोध है कि आप कल दिनांक 18/12/2024 को घर पर मौजूद रहकर कानून व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण सहयोग करेंगे।