देश-विदेश

मुख्य सतर्कता अधिकारी ने मुबारकपुर एवम् नसीरनगर ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण

स्मार्ट क्लास रूम में शिक्षिकाओं और बच्चों से भारत नेट की स्पीड के बारे में ली जानकारी

लखनऊ, 10 दिसंबर। दूरसंचार विभाग के मुख्य सतर्कता अधिकारी अशोक कुमार ने मंगलवार को मुबारकपुर एवम् नसीरनगर ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। उन्होंने भारत सरकार समर्थित भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत दी जा रही भारत फाइबर सेवा का जायजा लिया। मुख्य सतर्कता अधिकारी अशोक कुमार ने अफसरों से लोगों को दी जा रही सेवाओ की जानकारी भी ली।
मुख्य सतर्कता अधिकारी अशोक कुमार मंगलवार को भारत संचार निगम लिमिटेड के सीजीएम एके मिश्र और यूपी ईस्ट के अफसरों की टीम के साथ मुबारकपुर पहुंचे। यहाँ ग्रामवासियों ने निरीक्षण के दौरान उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। लोगों ने बीएसएनएल की सेवाओ के प्रति उत्साह दिखाया। अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर में स्मार्ट क्लास रूम का भी अवलोकन किया। भारतनेट सेवा द्वारा संचालित इस स्मार्ट क्लास रूम में शिक्षिकाओं और बच्चों से भारत नेट की स्पीड के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अध्ययन सामग्री और लेखन सामग्री देकर उनका उत्साहवर्धन किया ।इस अवसर पर सभी अधिकारियों के साथ मुख्य सतर्कता अधिकारी-डीओटी ने एक पेड़ माँ के नाम पौधरोपण भी किया । उनके साथ मुबारकपुर गांव की प्रधान कान्ति देवी एवं नसीरनगर ग्राम पंचायत की संतोष कुमारी भी मौजूद रही।

मसौली टेलीफ़ोन एक्सचेंज का भी लिया जायजा

अधिकारियों ने टीम के साथ दूरभाष केंद्र मसौली में स्वदेशी 4 जी तकनीक से उन्नत मोबाइल टावर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में कुछ ग्रामीणो के द्वारा सिम के पुराने होने के कारण सही इंटरनेट की सही स्पीड न मिलने की बात कह। इस पर प्रधान महाप्रबंधक मोबाइल के द्वारा इनके मोबाइल सिम को उच्च तकनीक आधारित 4 जी सिम में उन्नत करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा, प्रधान महाप्रबंधक सीएफए अतुल शर्मा, एवं व्यवसाय एरिया प्रमुख ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी , फुरकान अख्तर निदेशक दूरसंचार , आदित्य सिंह निदेशक दूरसंचार , प्रधान महाप्रबंधक अजय पाल सिंह , प्रधान महाप्रबंधक नीतीश सिन्हा , सीसीए संगीत कुमार , उप महाप्रबंधक भारतनेट शैलेंद्र सिंह एवं अभिनव एवम् पंचायत विभाग के अधिकारी गण के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण जन भी शामिल है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button