डीआरएम एसएम शर्मा ने 29 रिटायर कचहरियों को दी भावभीनी विदाई
सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में समापक भुगतान प्रपत्र भी सौंपे
लखनऊ, 10 दिसंबर।
उत्तर रेलवे के 29 रेल कर्मचारी बीते महीने अपनी रेल सेवा से रिटायर हो गए। इन सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 10 दिसम्बर को मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में डीआरएम एसएम शर्मा ने भावभीनी विदाई दी। साथ ही प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र भी सौंप दिए गए। जिसका भुगतान कर्मी के नामांकित बैंक खाते में सीधे RTGS के माध्यम से भेजा जायेगा और कर्मचारी के खाते में स्वतः क्रेडिट हो जायेगा I
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों का स्वागत किया गया। डीआरएम एसएम शर्मा ने उनकी रेल सेवाओं हेतु उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र एवं गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया I इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की I