आरपीओ ने दी प्रयागराज के पासपोर्ट आवेदकों को राहत
प्रयागराज POPSK में मोबाइल वैन से 'पासपोर्ट शिविर' का आयोजन
लखनऊ, 26 नवंबर।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शुभम सिंह ने प्रयागराज जिले के पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए नया कदम उठाया है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के जरिए 16, 17 और 18 दिसंबर 2024 को डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में रोजाना चालीस चालीस पासपोर्ट आवेदक अपने पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शुभम सिंह ने बताया कि प्रयागराज जिले में मोबाइल वैन सुविधा के माध्यम से ‘पासपोर्ट शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक दिन कुल 40 सामान्य अपॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे। अपॉइंटमेंट अब बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। अतिरिक्त अपॉइंटमेंट का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को स्लॉट बुक करते समय RPO Lucknow Van-1 UP32VN0578, Allahabad Head Post Office, S.N.Marg, Civil Line, Allahabad का चयन करना होगा। जिससे वह अतिरिक्त स्लॉट की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
मोबाइल पासपोर्ट वैन आधुनिक तकनीक से लैस
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शुभम सिंह ने बताया कि मोबाइल पासपोर्ट वैन आधुनिक तकनीक से लैस एक ऐसी सेवा है, जो आवेदकों को उनके दरवाजे पर पासपोर्ट संबंधी सारी सुविधाएं प्रदान करती है। इस वैन में बायोमैट्रिक स्कैनिंग, फिंगरप्रिंट्स, दस्तावेज़ सत्यापन और फोटो खींचने की पूरी प्रक्रिया मौजूद है। इसके लिए आवेदकों को passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर स्लॉट बुक करना होता है।