देश-विदेश

आजीविका की रक्षा के लिए कुलियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

चारबाग स्टेशन पर चले अभियान में सैकड़ो लोगों ने किए हस्ताक्षर

संसद के शीतकालीन सत्र में कुलियों की रेलवे में नौकरी पर हो चर्चा की मांग

लखनऊ, 26 नवंबर।

राष्ट्रीय स्तर पर केंद्रीय श्रम संगठनों द्वारा आयोजित विरोध दिवस के अवसर पर चारबाग स्टेशन पर कुलियों ने अपनी आजीविका की रक्षा के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व राष्ट्रीय कुली मोर्चा के संयोजक राम सुरेश यादव ने किया। कुलियों ने सरकार से मांग की है कि शीतकालीन संसद के सत्र में कुलियों को रेलवे की नौकरी में समायोजित करने का निर्णय लिया जाए।

राष्ट्रीय कुली मोर्चा संयोजक राम सुरेश यादव ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान में कुलियों ने कहा कि रेलवे में आधुनिकरण और निजीकरण के नाम पर किए जा रहे बदलाव के कारण कुलियों के सामने आजीविका का जबरदस्त संकट खड़ा हो गया है। स्टेशन पर बैटरी रिक्शा का संचालन हो रहा है जो सामान्य यात्रीगणों को ले जा रही है। जबकि रेलवे के आदेश के अनुसार उसे सिर्फ वृद्ध, विकलांग और बीमार लोगों को ले जाने की ही अनुमति है। हालत इतनी बुरी हो गई है कि प्रयागराज समेत तमाम स्टेशनों पर कुलियों के पेट पर लात मारते हुए आउटसोर्सिंग में ट्रॉली व्यवस्था ला दी गई है और उसमें नीली वर्दी में लोगों को संविदा पर नियोजित किया जा रहा है।

ट्राली प्रथा पर रोक तत्काल रोक लगाए रेलवे

राष्ट्रीय कुली मोर्चा संयोजक राम सुरेश यादव ने बताया कि रेलवे प्रशासन और सरकार को अपने आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए और ट्राली प्रथा को तो तत्काल रोकना चाहिए। कुलियों ने कहा कि उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए तमाम योजनाएं जिसमें उनके बच्चों की मुफ्त और बेहतर शिक्षा, उनके परिवार के स्वास्थ्य का इंतजाम, साल भर में 4 वर्दी देने की व्यवस्था आदि की गई है। जिनका अनुपालन नहीं हो रहा है सरकार को इसे लागू करने पर भी ध्यान देना चाहिए।

राष्ट्रीय कुली मोर्चा संयोजक राम सुरेश यादव ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान में अरुण कुमार यादव, मंगल यादव, पंकज यादव, मो0 गुफरान , मोहित, जय प्रकाश चतुर्वेदी, वीरेंद्र कुमार, मो0 जहीन, इजहार, नामदार अली, अकबर, त्रिलोकी शर्मा, राघवेंद्र प्रताप, रग्घू चौहान,अदनान, इमरान,अकील अहमद, अमीर अहमद, श्यामचंद गुप्ता राम आधार यादव, राम दरस, अनूप चौधरी , फुरकान, दुर्गेश, अहमद, इरफान आदि शामिल हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button