डीआरएम ने लिया महाकुंभ-25 की तैयारियों का जायजा
स्टेशनों तथा निकटवर्ती स्थानों पर चल रहे प्रगतिशील कार्यों का किया निरीक्षण
लखनऊ, 25 नवंबर।
उत्तर रेलवे के डीआरएम एसएम शर्मा ने सोमवार को प्रयागराज पहुंच कर महाकुंभ-25 की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने महाकुम्भ के सुचारु एवं सफल आयोजन के लिए हर संभव कोशिश करने के निर्देश दिए। महाकुम्भ के दौरान उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के प्रयाग जं. एवं फाफामऊ जं. स्टेशनों पर आने जाने वाले रेलयात्रियों एवं श्रद्धालुओं की आनंददायक यात्रा को ध्यान में रखते हुए काम कराया जा रहा है। इन स्टेशनों पर अनेक प्रकार के विकास कार्य प्रगति पर है।
मंडल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा ने अपर मण्डल रेल प्रबंधक सचिन वर्मा, सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी, सीनियर डीओएम (जी) सिद्धार्थ वर्मा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ प्रयाग परिक्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। सबसे पहले मण्डल रेल प्रबंधक ने सबसे पहले प्रयाग जं. स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन एवं परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने प्रगतिशील कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यात्रियों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। इसके उपरांत वह फाफामऊ जं. स्टेशन पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने निर्माणाधीन सभी कार्यों का क्रमबद्ध रूप से जायजा लिया। उन्होने स्टेशन तथा प्लेटफार्म का गहन निरीक्षण किया तथा मेला अवधि के दौरान स्टेशन पर यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली अतिरिक्त व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त उन्होंने इन स्टेशनों के निकटवर्ती स्थानों पर रेलवे द्वारा कराए जाने वाले सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी भी ली। इस संबंध में उन्होने अफसरों को आवश्यक सुझाव और निर्देश भी दिए।
मेला अवधि में होने वाली भीड़ एवं यात्री प्रबंधन पर की चर्चा
मंडल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा ने इस निरीक्षण के दौरान मेला अवधि में होने वाली भीड़ एवं यात्री प्रबंधन की व्यवस्थाओं एवं यात्रियों के सुगम आवागमन की नई संभावनाओं पर विचार विमर्श किया किया । आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष, अन्य यूनिटों के अधिकारी तथा अनेक कर्मचारी भी मौजूद रहे।