अमौसी एअरपोर्ट से दुधवा की एयरक्राफ्ट सेवा शुरू
मंत्री जयवीर सिंह और राज्यमंत्री डॉ अरुण सक्सेना ने दिखाई हरी झंडी
लखनऊ, 25 नवंबर।
चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय (सीसीएसआई) हवाई अड्डे को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना का हिस्सा बनने का एक बार फिर मौका मिला है। जिसके तहत राज्य में ईको पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इस पहल के एक हिस्से के रूप में, उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण, प्राणि उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने दुधवा की उड़ान को हरी झंडी दिखाई।
लखनऊ हवाई अड्डे और लखीमपुर खीरी (दुधवा राष्ट्रीय उद्यान और किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य के पास) में पलिया हवाई पट्टी के बीच पहली उड़ान को हरी झंडी दिखा कर एयरक्राफ्ट सेवा शुरू की है। प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम, मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। उद्घाटन उड़ान समारोह में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन व लखनऊ हवाई अड्डे के अधिकारी भी शामिल रहे। उड़ान का संचालन जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए शुरुआती किराया 5000 रुपए रखा गया है। जेट सर्व एविएशन के अनुसार बुकिंग 25 नवंबर से शुरू कर दी गई है ।