उत्तर प्रदेश

महापौर ने सभासदों के साथ देखी फीचर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

सिनेपॉलिस माल गोमती नगर में आयोजित किया गया स्पेशल शो

लखनऊ, 23 नवंबर।
राजधानी की महापौर सुषमा खर्कवाल ने शनिवार को फीचर फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट“ के स्पेशल शो देखा। सिनेपॉलिस माल गोमती नगर में आयोजित किए गए इस शो में उनके साथ नगर निगम लखनऊ के सभी पार्षदो, अधिकारियों कर्मचारियों व पत्रकारो को भी आमंत्रित किया गया था। वहीं राज्यसभा सदस्य डॉ दिनेश शर्मा ने आलमबाग स्थित एक पीवीआर में फीचर फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट“ देखी।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने आयोजित किए गए फिल्म प्रदर्शन का समस्त व्यय स्वयं वहन किया। फिल्म के प्रदर्शन में हॉल की सभी सीटे भरी रही। हॉल में उपस्थित सभी पार्षदों, अफसरों और कर्मचारियों ने फिल्म को पूरे दिलचस्पी के साथ के देखा।

 कारसेवकों से भरी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित है फिल्म

महापौर सुषमा खर्कवाल ने बताया कि फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म करने के बाद विक्रांत को धमकियां मिल रही हैं। यह फिल्म गुजरात में 2002 में कारसेवकों से भरी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button