बीएसएनएल के निदेशक राजीव कुमार ने की उत्तरी जोन की समीक्षा बैठक
सीजीएम एके मिश्र सहित नॉर्थ जोन के सभी मुख्य महाप्रबंधक हुए शामिल
लखनऊ, 23 नवम्बर ।
बीएसएनएल के निदेशक (वित्त एवं एंटरप्राइज बिज़नेस) राजीव कुमार ने शनिवार को लखनऊ पहुंच कर बीएसएनएल की गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने लाप्लास कांफ्रेंस हॉल में पीजीएम (फाइनेंस) एसके भारद्वाज एवं पीजीएम (ईबी) उपेंद्र तिवारी और उत्तरी जोन के सभी मुख्य महाप्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक में पंजाब, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक मौजूद रहे।
बैठक में डायरेक्टर राजीव कुमार ने वित्त एवं राजस्व को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने इंटरप्राइज़ बिज़नेस से राजस्व बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की। इस दौरान दोनों यूनिट के सभी अफसरों ने अपने अपने सुझाव भी दिए। डायरेक्टर राजीव कुमार के साथ विक्रम मालवीय, विवेक जायसवाल के साथ उ०प्र०(पूर्वी) परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार मिश्र, पीजीएम अतुल शर्मा, पीजीएम फाइनेंस करुणा रमन भी मौजूद रहे |
इससे पहले डायरेक्टर राजीव कुमार ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत बीएसएनएल सेक्टर डी अलीगंज परिसर में पेड़ भी लगाया। उन्होंने अफसरों और कर्मचारियों को पौधरोपण के लिए भी प्रेरित किया।