उत्तर प्रदेश

स्टूडेंट्स ने न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

सरोजनीनगर के माती स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुआ कार्यक्रम

माती के ग्राम प्रधान शिवसागर सिंह यादव ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू किया कार्यक्रम

प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान एवं अमरीश कुमार यादव ने किया

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वागत गीत, समूह गान, देशभक्ति आधारित गीत

लखनऊ।

राजधानी के सरोजनीनगर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय माती में सोमवार को न्याय पंचायत स्तर पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान कई विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थिति रहीं। प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान शिव सागर यादव एवं अमरीश कुमार यादव ने किया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं विजई स्थित को पुरस्कार भी दिया गया।

माती में प्रतियोगिता के आयोजक नोडल शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को क्रीडास्थल पर न्यायपंचायत स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की उद्‌घाटन ग्राम प्रधान शिवसागर सिंह यादव के द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राथमिक स्तर पर बालिकाओ की 50 मी० दौड़ से प्रारम्भ हुआ। प्राथमिक स्तर पर क्रमशः 50 मीटर, 100 मी० 200 मी दौड़ करें गई। इसके अलावा खो-खो, कबड्डी, लम्बी कूद की प्रतियोगिता का भी सफल आयोजन किया गया।


इसके बाद जूनियर स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 100 मी० दौड़ 200 मी० दौड़ और 500 मी० दौड़ कराई गई । साथ ही कबड्डी, बालक वर्ग का खो-खो बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग का खेल कराया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में क्रमशः स्वागत गीत, समूह गान, देशभक्ति आधारित गीत, नाटक एकांकी आदि कार्यक्रमों को बच्चों द्वारा ग्राम प्रधान के सब समक्ष प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के विजेता क्रमशः 50 मीटर दौड़, बालिका वर्ग में कृति, प्राथमिक विद्यालय ठकुराइन खेड़ा, 200 मी प्राथमिक विद्यालय बंगाली खेड़ा 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग, माती दो विजेता रहे। कबड्डी, बालक, प्राथमिक स्तर, माती, कबड्डी, बालिका, प्राथमिक स्तर, बंगाली खेड़ा, जूनियर स्तर पर 100 मीटर दौड़, रौनक, माती, 200 मीटर दौड़ बालिका व अमित, कक्षा 8, उच्च प्राथमिक विद्यालय माती, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, शिवमोहन, प्रथम स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को ग्राम प्रधान, माती तथा ग्रामवासी अमरीश कुमार यादव तथा प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय  माती,पूनम त्रिपाठी एवं नीरज सिंह द्वारा मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सहायक अध्यापक, मनोज कुमार, शिल्पी खन्ना, अशोक गुप्ता, ज्योति शुक्ला, विमलेश एवम तरुण प्रताप सिंह का योगदान रहा।। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से नोडल शिक्षक मनोज कुमार, शिल्पी खन्ना, आभू गुप्ता, ज्योति शुक्ला, विमलेश, तरूण प्रताप सिंह का ओगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button