देश-विदेश

सीसीएसआई एयरपोर्ट ने एक दिन में सर्वाधिक यात्री यातायात का बनाया रिकॉर्ड

10 नवंबर को लखनऊ एयरपोर्ट से 22,686 यात्रियों का हुआ आवागमन

पहली नवंबर से 10 नवंबर तक 2.7 लाख से अधिक यात्रियों ने सीसीएसआई एयरपोर्ट से यात्रा की

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स ने दिन रात एक कर विमानों का सुरक्षित संचालन करने की जिम्मेदारी निभाई

त्योहारों में नवंबर के पहले 10 दिनों में प्रतिदिन 19,500 से अधिक यात्रियों के संचालन का रिकॉर्ड 

सीसीएसआई एयरपोर्ट ने कई उड़ानों को जोड़ने का भी किया काम 

यात्रियों ने एयरपोर्ट पर विश्वस्तरीय सुविधाओं का भी आनंद उठाया

वाराणसी, दम्मम, दुबई, मस्कट, अबू धाबी, कुआलालम्पुर और बैंकॉक जैसे शहरों की अतिरिक्त सेवाएँ

 लखनऊ, 11 नवंबर।

चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीसीएसआईए) ने इस वर्ष रविवार को एक दिन में सबसे अधिक यात्री यातायात का रिकॉर्ड बनाया। 10 नवंबर, 2024 को सीसीएसआई एयरपोर्ट से कुल 22,686 यात्रियों ने यात्रा की। जिसमें 18,475 घरेलू और 4,211 अंतर्राष्ट्रीय यात्री शामिल थे। वहीं 10 नवंबर को अमौसी हवाई अड्डे पर 154 उड़ानों का रिकॉर्ड आवागमन हुआ।

त्योहारों के मौसम में अमौसी हवाई अड्डे ने नवंबर 2024 के पहले 10 दिनों में औसतन 19,500 यात्रियों की दैनिक आवाजाही दर्ज की है। पहली नवंबर से 10 नवंबर तक 2.7 लाख से अधिक यात्रियों ने सीसीएसआई एयरपोर्ट के माध्यम से यात्रा की। वहीं इस दौरान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर विश्वस्तरीय सुविधाओं का भी आनंद उठाया। इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स ने दिन रात एक कर विमानों का सुरक्षित संचालन करने की जिम्मेदारी निभाई। जिससे विमानों का आवागमन काफी सुगम रहा।

पिछले एक साल में, सीसीएसआई एयरपोर्ट ने कई उड़ानों को जोड़ने का भी काम किया है। इंडिगो, अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस, ओमान एयर, एयर एशिया मलेशिया और थाई एयर एशिया द्वारा अहमदाबाद, मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली, वाराणसी, दम्मम, दुबई, मस्कट, अबू धाबी, कुआलालम्पुर और बैंकॉक जैसे शहरों में अतिरिक्त सेवाएँ जोड़कर लाखों यात्रियों को सुविधाएं दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button