देश-विदेश

आईआरसीटीसी कराएगा देवभूमि उत्तराखंड के पर्यटन और धार्मिक स्थलों का भ्रमण

ट्रेन टिकट, घुमाने  और ठहराने से लेकर खाने पीने तक के इंतेज़ाम करेगा IRCTC

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और लखनऊ से बैठने की सुविधा

उत्तराखंड सरकार सब्सिडी पर करा रहा देवभूमि दर्शन

IRCTC देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत करा रहा यात्रा

सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत  से लोग हो सकेंगे रूबरू

देवभूमि उत्तराखंड यात्रा में थर्ड एसी के सफर के साथ रहने और खाने की सुविधा

भ्रमण के लिए वाहन की सुविधा भी देगा IRCTC

ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड में खाने पीने का इंतजाम करेगा IRCTC

पाताल भुवनेश्वर, जागेश्वर धाम, कैंचीधाम भी ले जायेगा IRCTC

टनकपुर, चम्पावत, लोहाघाट, बालेश्वर भी शामिल

कटारमल सन मंदिर, नानकमत्ता गुरुद्वारा और नैनीताल भी जा सकेंगे

लखनऊ।

उत्तराखंड सरकार और आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं को देवभूमि के पर्यटन और धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए तैयारी पूरी कर ली है। पूरी यात्रा का टूर पैकेज तैयार कर लिया गया है। आईआरसीटीसी ने ट्रेन में बुकिंग के साथ ही  होटल में ठहरने, खाने-पीने और पर्यटन स्थलों के घुमाने का भी प्रबंध कर लिया है। देवभूमि उत्तराखंड का यह  टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन का है।

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पर जाने वालों को कैंची धाम, जागेश्वर धाम समेत कई प्राचीन मंदिरों के दर्शन करने का मौका भी मिलेगा। टूर पर जाने वालों को नैनीताल में भ्रमण के साथ नैना देवी के दर्शन भी कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आईआरसीटीसी लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए पैकेज तैयार करता है। अगर आप घूमने- फिरने के शौकीन होने के साथ- साथ प्राचीन मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी का ये शानदार टूर पैकेज उत्तराखंड भ्रमण की आपकी ख्वाहिश पूरी कर देगा।

इस टूर पैकेज के जरिए देव भूमि उत्तराखंड के प्रमुख और प्राचीन मंदिरों के दर्शन करवाए जाएंगे।  ये टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन का है। जिसमें यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से सफर कराया जाएगा। कोलकाता से चलकर आसनसोल, झाझा, बरौनी, हाजीपुर, गोरखपुर और लखनऊ रुकते हुए यह ट्रेन उत्तराखंड जाएगी। अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज में थर्ड एसी  की 300 सीटें हैं। यह सीटें बिना अपर बर्थ के हैं। जो यात्री इस टूर पैकेज को बुक करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द अपनी बुकिंग कर सकते हैं।

पैकेज बुक करने वाले यात्रियों को गेस्ट हाउस/बजट होटल में ठहरने की सुविधा

आईआरसीटीसी का टूर पैकेज बुक करने वाले यात्रियों को होम स्टे/गेस्ट हाउस/बजट होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी। ट्रेन यात्रा के दौरान ट्रेन में सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना दिया जाएगा। लोगों को सर्व किया जाने वाला खाना सिर्फ वेजिटेरियन होगा। इसी के साथ सभी यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान घूमने के लिए बसों की सुविधा दी जाएगी। यही नहीं यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।

पूर्णागिरि, जागेश्वर धाम,  गोलू देवता सहित कई मंदिरों के कराए जाएंगे दर्शन

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि टूर पैकेज के जरिए देवभूमि उत्तराखंड के कई प्राचीन मंदिरों के दर्शन करने का मौका दिया मिलेगा। जिनमें टनकपुर – पूर्णागिरि, शारदा नदी घाट पर शाम की आरती और भजन में शामिल होने की सुविधा दी जाएगी। यात्री चंपावत/लोहाघाट में बालेश्वर, चाय बागान, मायावती आश्रम भ्रमण कर सकेंगे। इनके अलावा हाट कालिका मंदिर, पाताल भुवनेश्वर, जागेश्वर धाम, गोलू देवता – चितई, नंदा देवी, कैंची धाम – बाबा नीम करोली मंदिर, कसार देवी और कटारमल सूर्य मंदिर, नानकमत्ता गुरुद्वारा और नैनीताल झील के भ्रमण के साथ ही नैना देवी के दर्शन भी कर सकेंगे।

 दो कैटेगरी का है टूर पैकेज

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज की कीमत को दो कैटेगरी में बांटा गया है। पहला- स्टैंडर्ड और दूसरा डीलक्स। स्टैंडर्ड कैटेगरी में बड़ों के लिए 30,925 रुपए और 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 30,925 रुपए टिकट की कीमत है। डीलक्स कैटेगरी में बड़ों के लिए 38,535 रुपए और 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 38,535 रुपए का भुगतान करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button