योगी राज में भी दबंग भूमाफियो के नाम से दी जा रही धमकी
भूमाफियो की धमकी से प्रयागराज के फ़ौज़ुल अज़ीम दहशत में
प्रयागराज।
योगी राज में भी प्रयागराज के कुछ भी भूमाफिया जेल में बंद दबंगों के नाम से लोगों को धमका रहे हैं। इन दिनों प्रयागराज की जेल में बंद भू माफिया मुजफ्फर चकरी के नाम से धमकी दी जा रही है। इसको लेकर भुक्तभोगी ने दहशत में आने के बाद पुलिस से शिकायत की है।
प्रयागराज के बेली रोड कटरा के रहने वाले फ़ौज़ुल अज़ीम की 300 गज की जमीन शादियाबाद स्थित बघाड़ा में है ।जमीन के बगल में रहने वाले मो इस्लाम उर्फ सूफी व शाह आलम जबरन उस जमीन पर अपना कब्जा करना चाहते हैं। इसको लेकर वह आए दिन कुछ न कुछ बवाल करते रहते है। बीते 5 नवंबर 2024 को भी फ़ौज़ुल अज़ीम को लेखपाल अनूप के माध्यम से प्लाट पर बुलाया गया। जब वह वहां गए तो पहले से ही वहां खड़े हुए शाहे आलम व मो इस्लाम ने फ़ौज़ुल अजीम को गंदी गंदी गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही वहां पर पड़े ईट पत्थर से मारने की कोशिश करते हुए मुजफ्फर चकरी के नाम से धमकी दी। आरोप है भूमाफिया ने कहा कि इस जमीन को मेरे नाम कर दो वरना तुम जिंदा नहीं रह पाओगे । फ़ौज़ुल अजीम किसी तरह से अपनी जान बचा कर भागे और सीधे कर्नल गंज थाने पर पहुंचकर उनके खिलाफ प्राथमिकी सूचना दर्ज कराई ।जिसकी जांच जयराम सरोज को सौंपी गई है।
गुंडों पर सरकार के ऐक्शन का असर नहीं
लोगों में सीएम योगी की माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई सभी को मालूम है। बाबा की सरकार भू माफिया पर कैसे नकेल कसती है जिसका जीता जागता उदाहरण उनके आका मुजफ्फर चकरी का है। जिस पर गुंडा एक्ट, भू माफिया और गैंगस्टर के मामले में मुकदमा दर्ज है। इससे दबंगों को सीख लेनी चाहिए कि बाबा के राज में कोई अपराधी भी बच नहीं सकता। इस कांड के बाद से प्रार्थी व उनका परिवार दहशत में है। पीड़ित ने प्रयागराज सीएम योगी आदित्यनाथ, एडीजी प्रयागराज और पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है