सीएम और परिवहन आयुक्त के निर्देशों के पालन में जुटा प्रवर्तन दस्ता
आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज ने टीम के साथ खुद संभाला मोर्चा

लखनऊ, 5 अप्रैल।
राजधानी के आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने शनिवार को सड़कों पर अनधिकृत संचालन के खिलाफ जोरदार प्रवर्तन कार्यवाही की। अनधिकृत रूप से संचालित ई रिक्शा ,ऑटो टेम्पो तथा टैक्सी के विरुद्ध प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के लखनऊ लखनऊ संभाग की समस्त प्रवर्तन टीमों ने 37 वाहनों को विभिन्न अभियोगों में सीज कर लिया। सीज किये गए वाहनों को कई थाना क्षेत्रों के अंतर्गत निरुद्ध किया गया है। दूसरी तरफ थानों में सीज किए गए वाहनों को खड़े करने की जगह न होने से प्रवर्तन टीमों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन आयुक्त बीएन सिंह के निर्देशों को लागू करने के लिए प्रवर्तन टीमें भरपूर कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को संभाग की कई टीमों ने चेकिंग की जिम्मेदारी संभाली। चेकिंग टीमों ने एक तरफ जहां परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले 37 वाहनों को सीज किया है, वही दूसरी तरफ 63 वाहनों का चालान भी किया गया है ।उन्होंने बताया कि 6 से 7 लाख रुपए इन वाहनों से दंड स्वरूप वसूले जाने की संभावना है। आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि अभियान के तहत यह तथ्य भी सामने आया है कि लखनऊ के लगभग सभी थानों के यार्ड अनधिकृत वाहनों से भर गए हैं। कोई भी थाना अब वाहन लेने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर इस तथ्य के बारे में उन्हें भी अवगत कराया गया है।
थानों में जगह नहीं पुलिस ने खड़े किए हाथ
अवैध रूप से संचालित वाहनों को सीज करने के बाद पुलिस के कब्जे में देना काफी मुश्किल काम है। थानों में जगह न होने की वजह से पुलिस ने अब चीज किया वहां कब्जे में लेने से हाथ खड़े कर दिए हैं। जिसकी मुख्य वजह यह है कि सीज किए गए वाहनों को वाहन मालिक महीनों तक नहीं छुड़ाते हैं।
वाहनों को अधिकृत रूप से मानको के अनुरूप ही संचालित करें संदीप पंकज
आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने बताया कि अनधिकृत रूप से संचालित ई रिक्शा, टेम्पो टैक्सी के विरुद्ध अभियानात्मक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने वाहन स्वामियों तथा चालकों से अपील है कि अपने वाहनों को अधिकृत रूप से मानको के अनुरूप ही संचालित करें तथा किसी भी प्रकार की प्रवर्तन कार्यवाही से बचें।
सीतापुर, लखीमपुर सहित कई जिलों की टीमों ने की कार्रवाई
अभियान मे जनपद उन्नाव से एआरटीओ प्रवर्तन अरविंद कुमार सिंह सीतापुर से यात्रीकर अधिकारी यम अहमद,राय बरेली से ए आर टी ओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह,लखीमपुर खीरी से यात्री कर अधिकारी कौशलेन्द्र यादव तथा जनपद लखनऊ से यात्रीकर अधिकारी मनोज भारद्वाज , यात्रीकर अधिकारी एस पी देव,यात्री कर अधिकारी अनीता वर्मा तथा यात्री कर अधिकारी आभा त्रिपाठी ने प्रवर्तन कार्यवाही की।