देश-विदेश
आईआरसीटीसी के जीजीएम मनोज कुमार शर्मा ने लखनऊ पहुंचकर सेलिब्रेट की सिल्वर जुबली
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कर्मचारियों को दिलाई सत्यनिष्ठा की शपथ
रीजनल ऑफिस में की IRCTC की योजनाओं की समीक्षा
CRM अजीत सिन्हा ने दी योजनाओं की जानकारी
मनोज शर्मा ने कहा यात्रियों की सेवा ही हमारी ड्यूटी
IRCTC के 25 साल पूरे होने पर कर्मचारियों को दी बधाई
खानपान सेवाओं की गुणवत्ता की नियमित समीक्षा के निर्देश
यात्रियों से भी लगातार फीडबैक लिए जाने पर दिया जोर
लखनऊ।
आईआरसीटीसी के गौरवशाली 25 वर्ष पूरे करने पर सोमवार को। ग्रुप जनरल मैनेजर मनोज कुमार शर्मा लखनऊ पहुंचे। उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा और उनकी टीम के साथ सिल्वर जुबली सेलिब्रेट की। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियो को भी IRCTC की योजनाओं और इसके प्रदर्शन के संबंध में जानकारी दी। जीजीएम मनोज शर्मा ने मातहतों को पूरी तरह मेहनत से ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से काम करने के निर्देश दिए।
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने अपनी टीम के साथ जीजीएम का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय की योजनाओं का प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने लखनऊ रीजन के गौरवशाली प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कहा कि अब पर्यटन में और अधिक इजाफा होगा। उन्होंने वाराणसी की तर्ज पर देश के सैकड़ों स्टेशनों पर बेस किचेन। बनाए जाने की जानकारी दी। CRM ने कहा कि 25 साल में IRCTC ने तमाम उतार चढ़ाव देखे हैं। लेकिन निगम कभी भी यात्रियों की सेवा से दूर नहीं हुआ। अगर कभी झटका लगा तो निगम दोगुनी ताकत से उभरकर अपने उद्देश्य को पूरा करने में सफल रहा।
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, अंतरराष्ट्रीय/घरेलु हवाई यात्रा टूर पैकेजों का संचालन
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) को रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर खानपान और सेवाओं को उन्नत करने, पेशेवर बनाने और प्रबंधित करने और घरेलू और अन्तर्राट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे की एक विस्तारित शाखा के रूप में स्थापित किया गया है। सरकारी निगम को जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसे पूरी लगन और निष्ठा के साथ पूरी कर रहा है।
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन –
भारत सरकार की “एक भारत श्रेष्ठ भारत” एवं “देखो अपना देश” योजना के अर्न्तगत इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि (आईआरसीटीसी) की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से कई यात्राएं अगले महीने में प्रस्तावित हैं-
दिसंबर मे गोरखपुर से दक्षिण भारत यात्रा-रामेश्वरम्, मदुरई(मीनाक्षी मन्दिर)र्, कन्याकुमारी, तिरूपति (बाला जी, पदमावती मन्दिर एवं श्री कालाहस्ति) एवं कुरूनूल (मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग) प्रस्तावित है।
जनवरी में योग नगरी ऋषिकेश से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा (ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग) प्रस्तावित है।
फरवरी में आगरा से पूरी गंगासागर यात्रा (बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या) प्रस्तावित है।
मार्च में योग नगरी ऋषिकेश से दक्षिण भारत यात्रा-रामेश्वरम्, मदुरई(मीनाक्षी मन्दिर), कन्याकुमारी, तिरूपति (बाला जी, पदमावती मन्दिर एवं श्री कालाहस्ति) एवं कुरूनूल (मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग) की यात्रा प्रस्तावित है।
अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा पैकेज टूर –
आईआरसीटीसी इस वर्ष में लखनऊ से वियतनाम (क्रूज सहित), सिंगापुर मलेशिया, थाईलैंड, दुबई, जापान एवं बाली के लिये अंतरराष्ट्रीय हवाई टूर पैकेज आगामी माह में प्रस्तावित है।
घरेलु हवाई यात्रा पैकेज टूर-
आईआरसीटीसी इस वर्ष में लखनऊ से राजस्थान, अंडमान, पुरी, केरल, तिरुपति, जगन्नाथ पुरी, द्वारका, सोमनाथ, उज्जैन, ओंकारेश्वर एवं कच्छ के लिये घरेलु हवाई टूर पैकेज आगामी माह में प्रस्तावित है।
रेल टूर पैकेज –
आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा माता वैष्णोदेवी, शिरडी, चंडीगढ,़ शिमला, रामेश्वरम, मदुरै, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अहमदाबाद, कामाख्या, शिलांग, नैनीताल, वाराणसी, सारनाथ, जयपुर, पुष्कर,जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, अयोध्या, पुणे, भीमाशंकर, लोनावाला, द्वारकाधीश एवं द्वारका नागेश्वर धाम के लिए रेगुलर ट्रेन में कन्फर्म टिकट के साथ से रेल टूर पैकेज उपलब्ध हैं।
उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
बुकिंग के लिये इन मोबाइल नम्बरों पर करें सम्पर्क
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये इन मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है-
लखनऊ- 8287930913/8287930911/8287930922/8287930908/8287930902/8287930914/8287930912