उत्तर प्रदेश
महापौर सुषमा खर्कवाल ने वृद्धजनों से भेंट कर वृद्धाश्रम में मनाया दीपोत्सव
जिस घर में वृद्ध-सम्मान, वही घर है तीर्थ-स्थान : महापौर
-वृद्धजनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जल्द ही योग टीचर की तैनाती करने का दिया आश्वासन-सभी वृद्धजनों को फल और मिष्ठान किया वितरण-दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर मन को अत्यंत शांति और आनंद की अनुभूति: महापौर-योगा टीचर की व्यवस्था करने के लिए किया आश्वस्त
लखनऊ।
राजधानी की महापौर सुषमा खर्कवाल ने बुधवार को प्रकाश के महापर्व को बुजुर्गों के साथ मनाया। उन्होंने दीपावली के अवसर पर आदिल नगर स्थित वृद्धा आश्रम में शिरकत कर वृद्धजनों से भेंट की। महापौर ने सभी वृद्धजनों को फल और मिष्ठान वितरण कर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई भी दी ।
दिवाली के मौके पर महापौर ने कहा कि यहां मौजूद सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर मन को अत्यंत शांति और आनंद की अनुभूति हुई है। उन्होंने बुजुर्गों से कहा कि दिवाली के पावन पर्व पर आप सभी के साथ बिताए हुए उनके लिए अमूल्य हैं। इस दौरान बातचीत करते हुए आश्रम के वृद्धजनों ने अपनी समस्याओं को महापौर से साझा किया । जिस पर महापौर ने जल्द ही निस्तारित करने एवं रखे गए प्रस्तावों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने सभी वृद्ध जनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आश्रम में एक योगा टीचर की व्यवस्था करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि दीपक तिवारी , जोनल अधिकारी आकाश कुमार सहित नगर निगम के कई अधिकारी एवं वृद्धा आश्रम के सम्मानित लोग मौजूद रहे।