प्रभु जालान बने उत्तर रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य
उत्तर रेलवे के डीआरएम एस एम शर्मा ने बीजेपी एवं व्यापारी नेता प्रभु जालान को मंडल रेल परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) का सदस्य नामित किया है। प्रभु जालान का कार्यकाल 15 अगस्त 2026 तक होगा।
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम एवं मंडल रेल उपभोगकर्ता परामर्श समिति के सचिव कुलदीप तिवारी ने उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने डीआरयूसीसी सदस्य को रेलवे बोर्ड की ओर से जारी दिशा निर्देश भी भेजे हैं। जिससे वह बेहतर तरीके से सदस्य की भूमिका निभा सकें और यात्रियों की समस्याओं को मंडल प्रशासन के समक्ष रख सकें। प्रभु जालान इससे पूर्व एनईआर में डीआरयूसीसी और जेडआरयूसीसी के सदस्य भी रह चुके हैं। प्रभु जालान के डीआरयूसीसी सदस्य चुने जाने पर अमीनाबाद व्यापार मंडल और भूतनाथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।