चौधरी चरण सिंह अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अंतरर्राष्ट्रीय वायु यातायात नियंत्रक दिवस मनाया गया
चौधरी चरण सिंह अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एटीसी गिल्ड (इंडिया) के सहयोग से अंतरर्राष्ट्रीय वायु यातायात नियंत्रक दिवस मनाया गया। मालूम हो कि हर साल 20 अक्टूबर को अंतरर्राष्ट्रीय एटीसी दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।
समारोह की शुरुआत राजकीय कम्पोजिट स्कूल बरौली के छात्रों की शैक्षणिक यात्रा के साथ हुई। स्टूडेंट्स को सीसीएसआई हवाई अड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल 3, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर और यूपी सरकार के स्टेट हैंगर का भ्रमण कराया गया। हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक सर्विसेज कॉम्प्लेक्स में भी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गीत, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे।
पद्म विभूषण रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
अंतरर्राष्ट्रीय एटीसी दिवस समारोह के हिस्से के रूप में, टर्मिनल 3 पर रंगोली का आयोजन किया गया। रंगोली के जरिए पद्म विभूषण स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर एटीसी अफसरों ने स्टूडेंट्स को रतन टाटा के जीवन की उपलब्धियों और उनकी विशेषताओं से अवगत कराया।