डीआरएम आदित्य कुमार ने लखनऊ जंक्शन पर लगाई ’रेल चौपाल’
सुझावों को ध्यान में रखते हुए बेहतर यात्री सुविधाएँ मुहैया कराने का दियाआश्वासन
टी एन मिश्र, लखनऊ
भारतीय रेल के ’स्वच्छता अभियान 4.0’ के तहत सोमवार को पूर्वाेत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ‘रेल चौपाल’ का आयोजन किया गया। ’रेल चौपाल’ में मंडल रेल प्रबंधक ने शाखाधिकारियों की उपस्थिति में रेलवे यात्रियों के साथ सीधा संवाद किया। यात्रियों ने स्वच्छता को और बेहतर बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। मण्डल रेल प्रबन्धक ने यात्रियों से स्टेशनों तथा ट्रेनों में स्वच्छता संबंधी फीडबैक भी लिया। डीआरएम नेउनकी समस्याओं और सुझावों पर विस्तार से चर्चा की।रेलवे की इस चौपाल का अदभुत नजारा दिखाई दिया। लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर अधिकांश यात्रियों ने मण्डल रेल प्रबन्धक से पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे उनके प्रयासों की सराहना की। कई यात्रियों ने शिकायतें की तो कई ने रेलवे प्रशासन को बेहतर कार्यों के लिए बधाई भी दी। रेल चौपाल के दौरान उपस्थित रेल यात्रियों ने भविष्य में उत्तम रेल यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिये।
डीआरएम ने फीडबैक और सुझावों पर यात्री बेहतर सुविधाएँ मुहैया कराने का दिया आश्वासन
मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने यात्रियों द्वारा दिए गए फीडबैक और सुझावों को ध्यान में रखते हुए, निश्चित रूप से बेहतर यात्री सुविधाएँ मुहैया कराने का आश्वासन दिया। रेल चौपाल में शहर के प्रमुख मीडिया प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने मीडिया से भी फीडबैक लिया। ’रेल चौपाल’ का संचालन वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम राहुल पाण्डेय ने किया। उन्होंने वहां उपस्थित यात्रियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
बड़ी संख्या में रेल अधिकारी भी रहे मौजूद
इस अवसर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन विक्रम कुमार, वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबन्धक अंकित सचान, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय मनोज कुमार सिंह वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/समन्वय, एस. पी. श्रीवास्तव, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक मुकेश कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।