देश-विदेश

प्रयागराज में निर्बाध नेटवर्क के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने CGM से ली जानकारी

महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को मिलेगा निर्बाध मोबाइल व डेटा नेटवर्क

लखनऊ, 08 जनवरी।

प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में निर्बाध मोबाइल सेवाओं के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक एके मिश्र से जानकारी ली। सीजीएम ने उन्हें बताया कि कुंभ के दौरान पुलिस और प्रशासन के लिए अलग से कैप्टिव नेटवर्क की सुविधा देने के प्रबंध किए गए हैं। वहीं गवर्नर ने सीजीएम को नए विश्वविद्यालयों में अपनी सेवाएं देने की सलाह दी।
बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक एके मिश्र ने मंगलवार को अपनी टॉप टीम के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। उन्होंने गवर्नर को बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को निर्बाध मोबाइल व डेटा नेटवर्क मिलेगा। BSNL मेला क्षेत्र से लेकर एयरपोर्ट और पूरे शहर में करीब 400 बीटीएएस लगा चुका है। इन सभी बीटीएस से लोगों को चौबीसों घंटे अनवरत मोबाइल और डेटा नेटवर्क मिल सकेगा। इससे पहले सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बीएसएनएल के सीजीएम एके मिश्र और उनकी टॉप टीम से प्रयागराज में बेहतर सेवाएं देने पर बात कर चुके हैं।

डेढ़ महीने के दौरान करीब 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

उत्तर प्रदेश सरकार को प्रयागराज महाकुंभ में डेढ़ महीने के दौरान करीब 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है । ऐसे में उन सभी श्रद्धालुओं को मोबाइल और डेटा नेटवर्क लगातार मिलता रहे इस पर सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। मोबाइल सेवाओं को लेकर बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक एके मिश्र ने अपनी टॉप लेवल की टीम के साथ राज्यपाल से मुलाकात के दौरान यूपी ईस्ट में बीएसएनएल के बढ़ते नेटवर्क पर भी बात की। उन्होंने गवर्नर को बताया कि पूरे प्रयागराज और उसके आसपास के क्षेत्र में 400 बीटीएस लगाकर लोगों को 5G सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

सीजीएम की टॉप लेवल टीम से गवर्नर ने संचार क्षेत्र में चल रही क्रांति पर की चर्चा 

सीजीएम एके मिश्र की टॉप लेवल टीम से गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने संचार क्षेत्र में चल रही क्रांति पर भी चर्चा की। उन्होंने BSNL की सेवाओं की बेहतरी को लेकर अफसरों की पीठ थपथपाई। उन्हें प्रयागराज सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बीएसएनएल की परफॉर्मेस से किफायती कीमत पर गरीबों को रिचार्ज मिलने पर संतोष व्यक्त किया। सीजीएम एके मिश्र ने गवर्नर को बताया की प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं को चारों तरफ नेटवर्क मिलेगा उन्हें कहीं भी नेटवर्क की दिक्कत नहीं होगी। वहीं गवर्नर ने कहा कि बीएसएनएल यूपी के तीन नए विश्वविद्यालयो में अपनी सेवाएं दें जिससे उसकी पहुंच छात्रों के बीच भी बढ़ सके। इस दौरान सीजीएम एके मिश्र के साथ सीनियर पीजीएम अतुल शर्मा, पीजीएम राजेश कुमार, डीजीएम रंजन द्विवेदी, आरके शुक्ल, प्रहलाद यादव और गिरीश सहाय भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button