रेल कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है आठवें वेतन आयोग का गिफ्ट
आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने दिया भरोसा
लखनऊ, 06 जनवरी।
नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की प्रचण्ड जीत के बाद आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का महामंत्री शिव गोपाल मिश्र के लखनऊ पहुंचे। उनके आगमन पर लोको रनिंग शेड शाखा ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। यूनियन नेताओं ने महामंत्री शिव गोपाल मिश्र का जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर महामंत्री ने सभी कर्मचारियों द्वारा चुनावों के दौरान किये गये कड़े परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनावों के दौरान जो संकल्प नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन ने कर्मचारियों से किए थे उनको पूरा करने हेतु यूनियन पूर्णरूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की एकजुटता एवं संघर्ष के आधार पर नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन पूर्व की भांति कर्मचारियों से किए गये वादों को पूरा करेगी।
आठवें वेतन आयोग के गठन की सरकार से मांग
इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने कर्मचारियों को बताया कि 8वें वेतन आयोग के गठन के लिए हमने सरकार से माँग की है। यदि शीघ्र ही वेतन आयोग का गठन नहीं होता है तो यूनियन संघर्ष के रास्ते से पीछे नहीं हटेगी। इस अवसर पर उन्होंनें दिसम्बर, 2024 में लोको रनिंग शेड से सेवानिवृत्त यूनियन के पदाधिकारी वीके पाण्डेय एवं गुना ऊँरांव को भी शुभकामनायें दी।
मंडल मंत्री आरके पाण्डेय ने भी जताया आभार
इस अवसर पर मण्डल मंत्री कामरेड आर.के.पाण्डेय ने भी लखनऊ मण्डल पर कार्यरत कर्मचारियों का चुनाव में भरपूर समर्थन हेतु आभार व्यक्त किया। मण्डल अध्यक्ष का. विभूति मिश्रा ने भी सेवानिवृत्त पदाधिकारियों द्वारा यूनियन गतिविधियों में किये गये योगदान के लिए धन्यवाद दिया । इस अवसर पर यूनियन के जोनल सचिव एस.यू.शाह, कारखाना मण्डल के मण्डल मंत्री अनूप बाजपेई, ब्रिज मण्डल के मण्डल मंत्री शैलेन्द्र सिंह, लेखा मण्डल के मण्डल मंत्री उपेन्द्र सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी संख्या में यूनियन पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। शाखा मंत्री अवधेश पाण्डेय ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। जबकि कार्यक्रम का समापन शाखा अध्यक्ष विवेक सचान ने अध्यक्षीय भाषण के साथ किया गया।