देश-विदेश

नार्दर्न रेलवे इनडोर अस्पताल के मरीजों को चौबीसों घंटे मिलेगा शुद्ध पानी

रेलवे कोऑपरेटिव बैंक ने दी हाई कैपेसिटी वाटर प्यूरीफायर की सुविधा

लखनऊ, 6 जनवरी।
उत्तर रेलवे के मण्डल चिकित्सालय के मरीजों और स्टाफ को अब चौबीसों घंटे शुद्ध पानी की सुविधा मिल सकेगी। सोमवार को नार्दर्न रेलवे मल्टी-स्टेट प्राइमरी कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड की तरफ से दो हाई कैपेसिटी वाटर प्यूरीफायर की सुविधा  दी गई है। जिसका उद्घाटन आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र एवं मण्डल रेल प्रबन्धक एसएम शर्मा ने किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि कोऑपरेटिव बैंक प्रबंधन लगातार अपनी सामाजिक भागीदारी निभा रहा है। उसने मुरादाबाद अस्पताल को एम्बुलेंस भी सौंपी है। इसी कड़ी में
उच्च गुणवत्ता की दो हाई कैपेसिटी आरओ मशीनें अस्पताल में लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर और जरूरत हो तो बैंक प्रबंधन ऐसी ही दो और मशीनें भी लगवाने की व्यवस्था करे।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक एसएम शर्मा ने नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन एवं बैंक की सामाजिक कार्यों हेतु सराहना की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो भी जरूरी सुविधाएं हैं उनका विकास किया जाएगा मण्डल रेल प्रबन्धक एसएम शर्मा ने घोषणा की कि मरीजों एवं डॉक्टर की सहूलियत के लिए लिफ्ट की स्वीकृत की जा चुकी है, जल्द ही अस्पताल में लिफ्ट लगाने का काम भी पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन जिस तरह मरीजों की के हित में काम कर रहा है वह काफी संतोषजनक है। महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करने के उद्देष्य से आर0ओ0 मशीन लगाने के लिए बैंक के चेयरमैन राकेश कुमार कनौजिया एवं मण्डल चिकित्सालय में कार्यरत बैंक की निदेशक नीतू श्रीवास्तव को आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अस्पताल की सीएमएस संगीता सागर ने भी इस सराहनीय कदम का स्वागत किया। इस दौरान लखनऊ मण्डल के मण्डल मंत्री आर.के.पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष विभूति मिश्र, जोनल सचिव एस.यू.शाह, यूनियन के मण्डल मंत्री अनूप बाजपेई, शैलेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button