देश-विदेश

आईआरसीटीसी लेकर आया है ” खूबसूरत बेंगलुरु घूमने का सुनहरा मौका”

मैसूर - ऊटी – कूर्ग और कोयंबटूर का भ्रमण करायेगा आईआरसीटीसी

लखनऊ, 03 जनवरी।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) नव वर्ष पर खूबसूरत बेंगलुरु और कई अन्य पर्यटन स्थल घुमाने का पैकेज लेकर आया है। यह पैकेज 07 रात एवं 08 दिन का है। जिसमें – मैसूर – ऊटी – कूर्ग और कोयंबटूर का भ्रमण कराया जाएगा । इस पैकेज के तहत 25 जनवरी को विमान से जाने वाले पर्यटक पहली फरवरी को फ्लाइट से वापस आ सकेंगे।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से बेंगलुरु जाने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था की जाएगी। जबकि वापसी की उड़ान कोयंबटूर से लखनऊ की होगी। खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गयी है। यात्रा के दौरान श्रीरंगपटना, मैसूर पैलेस, बृंदावन गार्डन, चामुंडी मंदिर, स्वर्ण मंदिर, दुबेरे हाथी कैंप, बहगमंडला, अब्बे झरना, ओंकारेश्वर मंदिर, बॉटनिकल गार्डन, ऊटी झील, गुलाब गार्डन, चाय संग्रहालय, डोड्डाबेट्टा पीक, आदियोगी शिव स्टेचू आदि का भ्रमण कराया जायेगा ।

दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 50600 रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 65900 रुपए, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 50600 रुपए, तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 48500 रुपए होगा। वहीं माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे बेड सहित पैकेज का मूल्य 42300 रुपए और 38100 रुपए बिना बेड के भुगतान करना होगा।

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी बुकिंग
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर बुकिंग भी कराई जा सकती है।

इन नंबरों पर भी कर सकते हैं जानकारी
सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये कार्यालय के मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
लखनऊ-8287930911/9236391911/8287930902
कानपुर- 8287930927

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button