निजीकरण के विरोध में विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने मनाया उपभोक्ता संपर्क दिवस
HAL डिवीजन के अंतर्गत सेक्टर 25 सब स्टेशन पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ, 02जनवरी।
विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर, विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश ने पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के विरोध में “उपभोक्ता संपर्क दिवस” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं की राय जानना और निजीकरण के संभावित प्रभावों पर चर्चा करना था।
कार्यक्रम का आयोजन HAL डिवीजन के अंतर्गत सेक्टर 25 सब स्टेशन पर किया गया। इसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने भाग लिया और अपनी चिंता जाहिर की।
विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी विमल चंद्र पांडेय ने बताया कि उपभोक्ता जन संपर्क दिवस के दौरान उपभोक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में बिजली व्यवस्थाओं में काफी सुधार हुआ है। ऐसे में बिजली वितरण का निजीकरण करना कतई उचित नहीं है। उन्होंने यह आशंका जताई कि निजीकरण के बाद बिजली के बिलों में वृद्धि होगी, जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से की अपील
विद्युत संविदा मजदूर संगठन के प्रभारी पुनीत राय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से अपील की गई है कि निजीकरण उपभोक्ता और विभाग दोनों के हित में नहीं है। उन्होंने बताया कि संगठन का मानना है कि मौजूदा प्रणाली में सुधार करके बिजली सेवाओं को अधिक सुलभ और किफायती बनाया जा सकता है। निजीकरण से न केवल उपभोक्ताओं बल्कि विभागीय कर्मचारियों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है।
कर्मचारियों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास
यह अभियान बिजली वितरण के क्षेत्र में सुधार के साथ-साथ उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास करता है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवरतन के नेतृत्व में मनीराम, दयाराम, विनोद कुमार विश्वकर्मा, लालजी वर्मा, दिनेश कुमार गौतम, पुनीत मिश्रा, दीप चंद्र निषाद, अजय कुमार गौतम, छोटेलाल, गिरजा शंकर मिश्रा, बलिहारी, रामलाल, देवेंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार, गौतम गोपाल यादव, विष्णु प्रजापति, रामकुमार, अजय कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार भारती, गौरव कुमार यादव समेत कई अन्य कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया।