आरडीएसओ ने की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक समीक्षा
महानिदेशक ने किया राजभाषा पत्रिका “मानक रश्मि” का विमोचन
लखनऊ, 20 दिसंबर।
आरडीएसओ के महानिदेशक उदय बोरवणकर की अध्यक्षता में गुरुवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में महानिदेशक ने पिछली तिमाही में राजभाषा के प्रचार-प्रसार और राजभाषा में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। महानिदेशक ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों से अधिकाधिक कार्य राजभाषा हिंदी में करने का आग्रह किया।
आरडीएसओ की मुख्य राजभाषा अधिकारी डॉ० वीणा कुमारी वर्मा ने समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए राजभाषा संबंधी क्रियाकलापों एवं उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, लखनऊ द्वारा आयोजित छमाही बैठक में आर.डी.एस.ओ. को अप्रैल-सितंबर, 2024 के दौरान राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मिले द्वितीय पुरस्कार को महानिदेशक ने राजभाषा विभाग को सौंपा। साथ ही महानिदेशक द्वारा राजभाषा पत्रिका “मानक रश्मि” का विमोचन किया गया।
राजभाषा अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने विषयगत तिमाही की राजभाषा से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। आरडीएसओ के प्रवीण कुमार यादव, सहायक डिज़ाइन इंजीनियर/रेलपथ निदेशालय द्वारा “टर्नआउट के माध्यम से लंबी वेल्डेड रेल की निरंतरता” विषय पर राजभाषा में प्रस्तुति दी l साथ ही, बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आरडीएसओ स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा जनजातीय गौरव पर लघु नाटिका का मंचन किया गया।