मांगों को नजरअंदाज किए जाने से जलकर कर्मी खफा
रोजाना दो घंटे काला फीता बांधकर काम करेंगे कर्मचारी
लखनऊ, 13 दिसंबर।
राजधानी के जलकर नगर निगम नियमित एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ की बैठक में प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जाहिर की गई । बैठक में जलकल प्रशासन को समस्याओं का ज्ञापन दिए जाने के बावजूद समाधान न होने पर कर्मचारियों ने रोजाना दो घंटे काला फीता बांधकर काम करने का निर्णय किया है।
संघ के अध्यक्ष नितिन त्रिवेदी और महामंत्री आकाश गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को
संगठन कार्यालय में केंद्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग की गई! जिसमें जलकल प्रशासन को पूर्व पत्रों के माध्यम से जलकल विभाग लखनऊ में व्याप्त कर्मचारी समस्याओं/विसंगतियां के संबंध में अवगत कराया गया था। इसके बावजूद जलकल प्रशासन ने दफ्ते भर बाद भी अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। जिसकी संगठन की तरफ से कड़ी निंदा की गई। उन्होंने बताया कि इससे नाराज कर्मचारियों ने पूर्ण बहुमत से प्रतिदिन 2 घंटे काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराने का निर्णय किया है। संघ के अध्यक्ष नितिन त्रिवेदी और महामंत्री आकाश गुप्ता ने कहा कि इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जलकल प्रशासन की होगी।