उत्तर प्रदेश

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार ने लिया महाकुंभ की तैयारियों का जायजा

उत्तर रेलवे के डीआर एस एम शर्मा से ली व्यवस्थाओं की जानकारी

लखनऊ,13 दिसंबर।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रयागराज का दौरा किया। उन्होंने प्रयागराज शहर के नौ रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ के मद्देनजर कराए जा रहे कामों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाकुंभ में ट्रेनों से आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षित सफर के लिए की जा रही तैयारियों पर फोकस किया। चेयरमैन ने उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे के अफसरों को उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।

उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि महाकुंभ को लेकर अध्यक्ष रेलवे बोर्ड/मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार प्रयागराज पहुंचे l इस दौरान उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे जीएम उपेन्द्र चंद्र जोशी, नॉर्दर्न रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा और प्रयागराज के डीआरएम हिमांशु बडोनी एवं अन्य अधिकारियों के साथ उत्तर रेलवे के प्रयाग जं. स्टेशन का निरीक्षण किया I उन्होंने महाकुंभ मे आने वाले यात्रियों की सुविधाओं, यात्री प्रबंधन एवं सुरक्षा व संरक्षा पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। चेयरमैन सतीश कुमार ने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने की बात कही।

क्राउड मैनेजमेंट के काम में किया जाएगा एआई तकनीक का इस्तेमाल
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने अफसरों को निर्देशित किया है कि काम समय से पूरा हो, लेकिन क्वालिटी से किसी तरह का कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने अफसरों को अभी से युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट जाने को कहा है। उनके मुताबिक समय कम है, इस वजह से कई शिफ्टों में चौबीसों घंटे काम किए जाने की जरूरत है। उनके मुताबिक महाकुंभ के दौरान बाहर से रेलवे के जो स्टाफ यहां पर ड्यूटी करने के लिए आए, उनके लिए बेहतर व्यवस्थाएं होनी चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि क्राउड मैनेजमेंट के काम में एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। महाकुंभ में इस तरह का प्रयोग पहली बार किया जाएगा।

महाकुंभ में पहले की अपेक्षा अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की प्रबल संभावना

उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार ने इस बार के महाकुंभ में पहले की अपेक्षा अधिक संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की प्रबल संभावना को ध्यान मे रखते हुए तीसरी बार निरीक्षण किया l उन्होंने प्रयाग जं. स्टेशन पर 15,000 से 20,000 यात्रियों के रुकने की क्षमता वाले होल्डिंग एरिया, फर्स्ट और सेकेंड एंट्री और चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण किया इसके साथ ही इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर, 600 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म संख्या 04, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज, आपात कालीन व्यवस्था सहित समस्त यात्री हितों को ध्यान में रखते उनका जायजा लिया। उन्होंने इस संबंध मे सभी अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक सचिन वर्मा सहित मण्डल के कई शाखाधिकारी एवं अन्य यूनिटों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button