महापौर सुषमा खर्कवाल ने दिए सभी व्यवस्थाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश
जोनल अधिकारियों को सुबह 07 से 09 बजे तक फील्ड पर रहकर कार्य करने के निर्देश
लखनऊ, 12 दिसम्बर।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने गुरुवार को अफसरों को सभी व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में सभी अपर नगर आयुक्त, समस्त जोनल अधिकारी एवं एसएफआई भी मौजूद रहे।महापौर ने नगर में व्यवस्थाओं के बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य से बुलाई गई इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। महापौर ने सभी जोनल अधिकारियों को सुबह 07 से 09 बजे तक फील्ड पर रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। दूसरी तरफ उन्होंने 11 बजे से कार्यालय में पहुंच कर कार्य किये जाने के आदेश दिए।
अफसरों को फील्ड पर रह कर कार्य करने के साथ रोस्टरवार कार्य करने के निर्देश
महापौर सुषमा खर्कवाल ने इसके अतिरिक्त सभी अपर नगर आयुक्तों में से एक अपर नगर आयुक्त को रोस्टरवार प्रति दिन 10 बजे से 12 बजे तक नगर आयुक्त के कार्यालय में बैठक कर आम जन की समस्याओं को सुनने के निर्देश दिए। जिससे मेयर के निर्देशों और पब्लिक की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करना आसान हो जाएगा।
फोन न उठाने वाले जोनल अफसर पर होगा ऐक्शन
महापौर सुषमा खर्कवाल ने बुधवार को ज़ोन 03 व 04 के कई इलाकों का निरीक्षण किया था। उन्होंने जब जोनल अधिकारी अलंकार को फ़ोन किया तो उन्होंने कॉल नहीं अटेंड की। इतना ही नहीं उन्होंने अगले दिन तक फोन का कोई जवाब नही दिया। उनके इस लापरवाही भरे रवैये को लेकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। महापौर ने निरीक्षण के दौरान किसी भी अधिकारी के फील्ड पर न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
सभी कर्मचारियों को आईडी कार्ड गले में पहनकर कर ही कार्य करने के निर्देश
महापौर ने रैमकी को बिजली का कार्य पूर्ण करने एवं पड़ाव घर बनाये जाने हेतु स्थलों को चिन्हित करने के लिए कितना और समय लगेगा इस संबंध में जवाब तलब किया। साथ ही सभी जोनल अधिकारियों को अगले एक सप्ताह में यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए कि उनके क्षेत्र में कोई भी अवैध ठेलिया नही चल रही है। इस संबंध में सभी को लिखित रूप से दिए जाने हेतु आदेशित किया गया। उन्होंने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में नगर निगम के तैनात सभी कर्मचारियों को आईडी कार्ड उपलब्ध होने व वह गले में पहनकर कर ही कार्य किये जाने के आदेश को लागू कराया जाए।
निरीक्षक की गैर जिम्मेदारी पर लगाई फटकार
इसी क्रम में जोन 6 मे तैनात निरीक्षक रामचंद्र यादव द्वारा चल रही महत्वपूर्ण बैठक के दौरान ठेकेदार को बुला कर विभागीय कारवाई किये जाने पर अत्यंत रोष प्रकट किया और फटकार लगाई। जिस पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने संबंधित सफाई एवं निरीक्षक के विरुद्ध प्रतिकूल प्रवृष्टि दिये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही भविष्य में ऐसी पुनरावृति किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा न करने के लिए सचेत किया गया।