जलकल, नगर निगम नियमित एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित नौ सूत्रीय मांगें पूरी करने का किया अनुरोध
लखनऊ, 11 दिसंबर।
जलकल, नगर निगम नियमित एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह से मुलाकात की। संघ के अध्यक्ष नितिन त्रिवेदी और महामंत्री आकाश गुप्ता ने उन्हें नौ सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा । ज्ञापन में जलकल विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मचारी के पीएफ/ ईएसआईसी के नाम पर प्रतिमाह कटौती की समस्या की तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया।
जलकल, नगर निगम नियमित एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के ज्ञापन में बताया गया कि कटौती का भुगतान उनके पीएफ/ ईएसआईसी खाते में नहीं जा रहा है। जो कि वित्तीय विसंगति को दर्शाता है। प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से उक्त प्रकरण पर विचार कर कर्मचारी हितों में निर्णय लेने का अनुरोध किया। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिया की उनके ज्ञापन पर विचार कर संबंधित अफसर को उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे।