उत्तर प्रदेश
अयोध्या कैंट स्टेशन पर वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी समर्थ गुप्ता ने किया संरक्षा संवाद
संरक्षा संवाद के दौरान कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण
अयोध्या कैंट स्टेशन पर वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी समर्थ गुप्ता की अध्यक्षता में लखनऊ मण्डल संरक्षा विभाग ने संरक्षित रेल संचालन विषय पर एक संरक्षा – संवाद का आयोजन किया। जिसमें संरक्षा से जुड़े विभिन्न विभागों यथा परिचालन, सिग्नल, लोको पायलट, सी & डब्लू के लगभग 45 कर्मचारियों ने भाग लिया।
संरक्षा सेमिनार में कोहरे में गाड़ी संचालन, संरक्षित शण्टिंग के नियम, सिग्नल ओवरशूटिंग की रोकथाम इत्यादि संरक्षा से जुड़े विषयों पर मण्डल से आए संरक्षा सलाहकारों एवं सेक्शन के यातयात निरीक्षक ने पिछले दिनों में हुई दुर्घटनाओं के दृष्टांतों के साथ उनसे ली गई शिक्षाओं के साथ नियमों की जानकारी दी। संरक्षा संवाद के दौरान कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर नियमोचित निराकरण भी किया गया।