आरडीएसओ में किया गया ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ का आयोजन
महानिदेशक उदय बोरवणकर ने डॉ. अम्बेडकर को अर्पित किये श्रद्धासुमन
लखनऊ, 06 दिसंबर।
अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन (आरडीएसओ) में शुक्रवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ का आयोजन किया गया । समारोह में आरडीएसओ के महानिदेशक
उदय बोरवणकर ने डॉ. अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उदय बोरवणकर ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर का व्यक्तित्व बहुमुखी प्रतिभाओं का अद्भुत संगम था । बाबा साहब एक कुशल न्यायविद, संविधानवेत्ता, सामाजिक प्रेरणा पुरुष, शिक्षा शास्त्री और राष्ट्रवादी होने के साथ-साथ एक विद्वान साहित्यकार भी थे । इसके अतिरिक्त, श्री बोरवणकर ने कहा कि हम सभी को बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए एवं उनके पूर्ण साक्षरता के सपने को पूरा करने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए । ऐसा करके ही हम भारतवर्ष के इस महान सपूत बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजली दे सकते हैं ।
कार्यक्रम में एससी/एसटी एसोसिएशन के महामंत्री सुभाष चंद्र, एवं एससी/एसटी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील गौतम ने भी डॉ. अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महानिदेशक (विशेष) पी.एस. शमी, पीईडी/इन्फ्रा-II एवं कार्यवाहक अपर महानिदेशक एस.एस. केडिया, पीईडी/एस एंड टी सुरेश कुमार एवं आरडीएसओ के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।