पूर्वाेत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार ने लिया बढ़नी स्टेशन का जायजा
विकास परियोजनाओं एवं यात्री सुविधाओं की कार्य प्रगति का किया निरीक्षण
लखनऊ, 06 दिसम्बर।
पूर्वाेत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने शुक्रवार को शाखाधिकारियों के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बढ़नी रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। उन्होंने विकास परियोजनाओं एवं यात्री सुविधाओं संबंधित कार्याे की कार्य प्रगति का निरीक्षण भी किया। डीआरएम ने बढ़नी रेलवे स्टेशन पहुॅचने पर नवनिर्मित कोचिंग डिपो में हो रहे उन्नयन कार्याे का निरीक्षण कर चल रहे पुनर्विकास कार्याे की समीक्षा की।
पूर्वाेत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर की गुणवत्ता का अवलोकन किया। इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने सिद्धार्थनगर- चिल्हिया के मध्य समपार सं0 58 का निरीक्षण किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बढ़नी स्टेशन को पंद्रह करोड़, पाँच लाख की लागत से नयी सुविधाओं के प्रावधान के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आशुतोष गुप्ता सहित कई शाखाधिकारी भी मौजूद रहे।