उत्तर प्रदेश

भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर समारोह का आयोजन

अपर मण्डल रेल प्रबंधक ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

लखनऊ 06 दिसम्बर।

पूर्वाेत्तर रेलवे के ’बहुउद्देशीय हाल’ में भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। समारोह में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) विक्रम कुमार और मण्डल के शाखाधिकारियों एवं एस.सी.एस.टी. एसोसिएशन व ओ.बी.सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इसके उपरान्त मण्डलीय कला समिति के कलाकारों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत कर बाबा साहब को श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।
अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) विक्रम कुमार ने  बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब का जीवन हम सभी के लिए आदर्श हैं। हम उन्हें संविधान निर्माता के रूप में जानते हैं तथा बाबा साहब को सच्ची श्रृद्धांजलि यही होगी कि हमें उनके विचारों के प्रचार-प्रसार का संकल्प लेना चाहिए और उनके कथनों को अपने जीवन में चरितार्थ करना चाहिए।

अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) विक्रम कुमार ने कहा किहम लोग बाबा साहब के अद्भुत ज्ञान, अदम्य साहस एवं संघर्ष शीलता जैसे गुणों को सदैव अपने जीवन में आत्मसात करें। बाबा साहब के विचार सदैव जीवित रहेगें। उन्होने कहा कि दलितों एवं पिछड़ों एवं महिलाओं के उत्थान के लिए बाबा साहब ने बहुत संघर्ष किया। समाज में समता लाने के लिए मनुष्य के समक्ष छुआछूत की भावना, भेदभावपूर्ण व्यवहार न किया जायें तथा कमजोर वर्गो को समाज में ऊपर उठाने का प्रयास किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर एस.सी.एस.टी. एसोसिएशन के मण्डल मंत्री नवनीत वर्मा एवं ओ.बी.सी एसोसिएशन के मण्डल मंत्री संजय यादव एवं अन्य पदाधिकारियों ने बाबा साहब के व्यक्तित्व, कृतित्व तथा दलित समाज के उत्थान हेतु उनके संघर्षो पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम के आरम्भ में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के अन्त में सहायक कार्मिक अधिकारी प्रमोद भारती ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यालय अधीक्षक पूनम बाजपेई ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button