उत्तर प्रदेश

महापौर ने कार्यकारिणी की बैठक में लिए कई अहम निर्णय

पार्षदों ने रखीं अपने अपने वार्डों की जन समस्याएं, मेयर ने दिए निस्तारण के निर्देश

लखनऊ, 02 दिसम्बर।

नगर निगम की महापौर सुषमा खर्कवाल ने सोमवार को कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम निर्णय किए। उक्त बैठक में नगर के विकास से संबंधित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई और जनहित के लिए तमाम कार्य किये जाने के निर्देश दिए गए। दूसरी तरफ जल निगम द्वारा सड़कों की खोदाई के बाद समय से मरम्मत न करने पर पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने कार्यकारिणी बैठक में नगर में व्याप्त अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए ।साथ ही नगर के फ्लाईओवरों के नीचे व्याप्त अतिक्रमण पर असंतोष व्यक्त कर महापौर ने जिम्मेदारों से जवाब तलब किया। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा प्रभावित क्षेत्रों के जोनल अधिकारी एवं एक्ससीएन को तत्काल प्रभाव से जगह चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही महापौर ने ऐसे प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में जोनल अधिकारियों को 15 दिवस के भीतर कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत एक शपथ पत्र प्रेषित किये जाने के आदेश भी दिए। इसके अतिरिक्त नगर में अवैध अतिक्रमण कर्ताओं के विरुद्ध चालान कोर्ट के माध्यम से किये जाने के निर्देश भी दिए गए।

पेयजल और सीवर लाइन सहित कई समस्याओं पर हुई चर्चा

उक्त बैठक में सदस्यों एवं पार्षदों द्वारा अपने अपने वार्डों की जन समस्याओं से भी अवगत कराया गया।जिसमें पेय जल, सीवर लाइन एवं समर सेबल की मरम्मत जैसी समस्याएं शामिल रही।इन समस्याओं के निस्तारण हेतु महापौर जी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले में एक माह के विलंब होने पर जिम्मेदारों की फटकार लगाते हुए जवाबदेही तय किये जाने की बात कही गयी।

ई-वेतन को क्रियान्वित करने के निर्देश

बैठक में सभी कर्मचारियों का वेतन महीने की 7 से 10 तारीख तक आने के मामले पर महापौर जी द्वारा इस प्रक्रिया को अमल में लाये जाने के निर्देश दिए गए।जिस पर मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी ने कहा कि ई-वेतन को क्रियान्वित करने के लिए कार्यदायी संस्था को अपने कर्मचारियों का आधार कार्ड, फोटो, बैंक डिटेल वगैरा देना होगा। हम इसके माध्यम से डायरेक्ट कर्मचारी के खाते में वेतन भेज सकते हैं। इससे हम यह भी देख सकते है कि वेतन पहुंचा या नहीं। उन्होंने कहा कि हम अगले महीने तक यह प्रक्रिया शत-प्रतिशत क्रियान्वित कर लेंगे। इसके अतिरिक्त मृत/रिटायर्ड कर्मचारियों के कटआफ डिसाइड करने को आवश्यक बताते हुए सहमति जाहिर की गई इसका निर्णय जोनवार कमेटी बनाकर किया जाएगा।

कब्जा मुक्त जमीनों पर दोबारा अवैध कब्जे होने पर नाराजगी

नगर निगम की भूमियों को कब्ज़ा मुक्त करवाने के पश्चात पुनः कब्ज़ा किये जाने की शिकायतों पर  महापौर द्वारा अपर नगर आयुक्त  पंकज श्रीवास्तव को एक माह के भीतर ऐसी भूमियों पर पुनः नगर निगम का बोर्ड एवं तारबाड़ लगाकर विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए गए।

नगर निगम के विद्यालयों में लगेंगे स्मार्ट स्क्रीन

उक्त के अतिरिक्त नगर निगम के विद्यालयों में स्मार्ट स्क्रीन लगाए जाने के सवाल पर जानकारी दी गयी कि इस हेतु टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है जल्द ही स्क्रीन लगवा दी जाएगी। इस सराहनीय कार्य हेतु सदस्यों द्वारा महापौर  को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही महापौर द्वारा सदन में पास किये जा चुके जेम पोर्टल से संबंधित निर्णय पर असंतोष व्यक्त किया और जेम पोर्टल से की जा रही खरीद फरोख्त का विवरण कार्यकारिणी के समक्ष रखे जाने के निर्देश दिए।

वेंडिंग ज़ोन बनाये जाने की धीमी प्रगति पर महापौर हुईं  खफा

बैठक नगर में वेंडिंग ज़ोन बनाये जाने की धीमी प्रगति पर महापौर द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। साथ ही नगर में सभी जोन के जोनल अधिकारीयों को अपने अपने ज़ोन में कम से कम 100 दुकाने वेण्डिंग जोन मे बनाने के निर्देश अधिशासी अभियंता श्री पीके सिंह को दिए गए। जिससे कि वेंडिंग जोन सुव्यवस्थित हो जाए और शहर को अतिक्रमण मुक्त कर स्वच्छ और बनाया जा सके।

अनुराग मिश्रा ने कहा साहित्य सूर पद्मविभूषण पं० अमृताल नगर, चौक चौराहे का हो सौंदर्यीकरण

सदस्य अनुराग मिश्रा के साहित्य सूर पद्मविभूषण पं० अमृताल नगर, चौक जोकि पर्यटकों व व्यापारियों का मुख्य स्थल भी है, उसके सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव पर इस कार्य को धन की उपलब्धता होते ही शीर्ष प्राथमिकता पर कराये जाने के निर्देश दिए गए। वहीं सदस्यों द्वारा जल निगम द्वारा किये गए कार्य के दौरान काटी गई सड़कों पर नाराजगी जाहिर की गई और सड़क के कार्य को अधूरा छोड़े जाने पर आपत्ति जताई।साथ ही जो रोड काटी गई है उनको कितने दिन में बनाएंगे इसका जवाब मांगा।वहीं रूम कटिंग करते समय जो वायु प्रदूषण फैलता है उसे रोकने के लिए रोज पानी डलवाए जाने की बात कही जिससे प्रदूषण न फैलने पाए।

महापौर ने नगर निगम के खाते निजी बैंको में होने पर व्यक्त की नाराजगी

महापौर ने नगर निगम के खाते निजी बैंको में होने पर आपत्ति जाहिर की गई और मुख्य कर एवं लेखाधिकारी से जवाब तलब किया गया।साथ ही सभी खाते सरकारी बैंकों में खोले जाने निर्देश दिए जिससे कि फंड इत्यादि के मामलों में आने वाली समस्याओं को दूर किया जा सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button