उत्तर रेलवे के जीएम एके वर्मा ने किया अयोध्या रेलखंड का निरीक्षण
रेलखंड की संरक्षा को परखा, रास्ते के स्टेशनों का भी लिया जायजा
लखनऊ, 29 नवंबर।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने लखनऊ पहुंचकर रेल गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा एवं मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-अयोध्या रेलमार्ग का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। जीएम ने रेलपथ की संरक्षा को परखा एवं संरक्षा संबंधी अपने निर्देश दिएI
उत्तर रेलवे इन दिनों आधुनिकीकरण और नवीनीकरण का काम तेजी से हो रहा है। इसी क्रम में लखनऊ मण्डल के अनेक स्टेशनों और रेल स्थलों पर विभिन्न प्रकार के विकास कार्य और परियोजनायें प्रगति पर हैं I इसी क्रम में उत्तर रेलवे के जीएम एके वर्मा ने दर्शननगर, अयोध्या धाम जं. तथा अयोध्या कैंट स्टेशनों पर पहुँचकर वहाँ चल रहे प्रगति कार्यों एवं स्टेशन पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। किया तथा इनकी समीक्षा की I निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने इस रेलमार्ग पर पड़ने वाली लेवल क्रॉसिंग संख्या 106 पर नव निर्माणाधीन आरयूबी के कार्य को देखा। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आने वाले दर्शननगर स्टेशन का भी निरीक्षण किया I वहाँ पहुँचकर उन्होंने नए बनने वाले गुड्स शेड के निर्माण कार्य की प्रगति को देखा और ट्रैक की संरक्षा को जाँचा। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत किये जाने वाले अन्य कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। जीएम ने सभी कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
जीएम एके वर्मा ने अयोध्या धाम स्टेशन के मॉडल को भी देखा
जीएम एके वर्मा नेअयोध्या धाम जं. स्टेशन पर पहुँचकर स्टेशन का मॉडल देखा। उन्होंने एयर कॉनकोर्स के विस्तारीकरण का कार्य, स्टेशन एरिया, होल्डिंग एरिया, यात्री सुविधाओं, स्टेशन तक आने वाले सड़क मार्ग इत्यादि का निरीक्षण किया।
जीएम एके वर्मा ने अयोध्या कैंट स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, स्टेशन की कार्यप्रणाली, स्टेशन परिसर, यात्री सुविधा तथा प्लेटफॉर्म नंबर 03, 04 एवं 05 पर किये जाने वाले निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कुम्भ मेला के दौरान प्रयाग आने वाले यात्रियों के अयोध्या परिक्षेत्र में भी तीर्थाटन की प्रबल संभावनाओं पर जोर दियाI निरीक्षण के दौरान मण्डल के कई विभागाध्यक्ष, निर्माण विभाग तथा राइट्स के अधिकारियों सहित कई रेलकर्मी भी मौजूद रहे।