महापौर सुषमा खर्कवाल ने बाल दिवस पर ताजा की बचपन की यादें
बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए बैलून शूटिंग गन से फोड़े गुब्बारे
लखनऊ, गुरुवार।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने बाल दिवस के मौके पर राजधानी के सहादतगंज स्थित कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज पहुंचकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। बाल दिवस के अवसर पर होने वाले मेले में महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी बचपन की यादें ताजा की। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए बैलून शूटिंग गन से गुब्बारे भी फोड़े। बच्चों के साथ कई खेलों में शामिल होकर उनका मनोबल बढ़ाया।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज में शिरकत की। महापौर ने कार्यक्रम से पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान उनके साथ प्राचार्य मोनिका सक्सेना,पूर्व पार्षद शिवपाल सांवरिया और कई शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न गेम एवं प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। जिसकी सुषमा खर्कवाल ने प्रशंसा भी की।