देश-विदेश

लखनऊ से वियतनाम की हवाई सैर कराएगा आईआरसीटीसी

बाली के लिए भी हवाई टूर पैकेज

टूर पैकेज 22 नवम्बर से पहली दिसंबर तक 09 दिन के लिए

इस टूर के माध्यम से दक्षिण पूर्व एशिया के देश वियतनाम के 03 प्रमुख शहरों की यात्रा

इस टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से वियतनाम एवं वापसी यात्रा की व्यवस्था

यात्रा पर जाने वालों को प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराएगा आईआरसीटीसी

यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर की व्यवस्था

लखनऊ।

इंडियन रेलवे कैटरिेंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड अब लखनऊ से वियतनाम की सैर कराने के लिए तैयार है। आईआरसीटीसी ने यह टूर पैकेज लोगों की डिमांड पर लांच किया है। यह टूर पैकेज 22 नवम्बर से पहली दिसंबर तक 09 दिन के लिए संचालित किया जायेगा। इस टूर के माध्यम से दक्षिण पूर्व एशिया के देश वियतनाम के 03 प्रमुख शहरों की यात्रा करेंगे। यह टूर दक्षिण पूर्व एशिया सांस्कृतिक जुड़ाव को देखने का अवसर प्रदान करेगी।

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर में यात्रियों को
जाने और आने की हवाई यात्राए, 04 सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से वियतनाम एवं वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है।

यात्रा पर जाने वालों को प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराएगा आईआरसीटीसी

1. होची मिन सिटी-कू ची टनेल्स एवं मेकान्ग डेल्टा।
2. हनोई (वियतनाम)-नगोक सोन मंदिर और होन कीम झील, ट्रान क्वोक पैगोडा और वेस्ट लेक.बा दीन्ह स्क्वायर
3. दांग जुआन बाजार-हैंग गई शॉपिंग स्ट्रीट
4. हा लांग बे (वियतनाम)- क्रूज राइड के साथ क्रूज पर रात में रुकना, इस दौरान क्याकिंग का लुत्फ उठाने का भी आनंद लें सकेंगे।
5.दा नांग (वियतनाम)-नॉन नॉउक समुद्र तट और ओल्ड टाउन होई के यूनेस्को विरासत स्थल, केबल कार द्वारा बाना हिल्स का दौरा, वोंग गुयेट पहाड़ियों, लिन्ह उन्ग पैगोडा और रेंच के पुराने विला, केबल कार द्वारा नुई चुआ पर्वत का दौरा, बान ना रेंज की चोटी, नघिन्ह फोंग टॉप, ले निम विला और ऑर्किड गार्डन का भ्रमण कराया जायेगा । रोप वे एक्सप्रेस, पुराने फ्रांसीसी तहखाने (डेबे प्राचीन वाइन सेलर), फ्लावर गार्डन, ले जार्डिन डीश्अमोर और लिन्ह उन्ग पगोडा का दौरा कराया जायेगा। यात्री गोल्डन ब्रिज, फैंटेसी पार्क में 4-5डी फिल्म्स, स्काइवर, द डेथ डांस, डायनासोर्स पार्क जैसे गेम्स का आनंद भी लें सकेंगे।

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पैकेज में उक्त सभी देशों के भ्रमण को एक किफायती मूल्य सीमा में शामिल किया जाएगा।

-तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 137500 रुपए प्रति व्यक्ति है।

-दो व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 139800 रुपए प्रति व्यक्ति है।

-एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 175500 रुपए प्रति व्यक्ति है।

-प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 118300 रुपए बेड सहित एवं 108810 रुपए बिना बेड के प्रति व्यक्ति खर्च होगा। इसमें विमान किराया, परिवहन, 04 सितारा होटल, लक्जरी बस, सभी भोजन, वीजा, बीमा, पेशेवर टूर गाइड का खर्च शामिल है।

 

बाली के लिए भी हवाई टूर पैकेज

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इसके अतिरिक्त विदेश यात्रा के इच्छुक यात्रियों के लिये लखनऊ से बाली के लिये हवाई टूर पैकेज की सुविधा दी जाएगी। लखनऊ से 13 नवम्बर से 18 नवम्बर तक 05 रात्रि एवं 06 दिन की यात्रा करने का मौका मिल रहा है। अभी लोग खाली सीटों पर बुकिंग करा सकते हैं।

पैकेज में एलटीसी की सुविधा उपलब्ध

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में एलटीसी की भी सुविधा उपलध है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये इन मोबाइल नम्बरों पर करें सम्पर्क

लखनऊ:
8287930922
8287930902

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button