अदभुत अंडमान घूमने का सुनहरा मौका लाया आईआरसीटीसी
आईआरसीटीसी को स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर खानपान और आतिथ्य सेवाओं को उन्नत करने का अनुभव
06 रात्रि एवं 07 दिन का यह टूर 26 नवंबर से 02 दिसम्बर तक
दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 63300 रुपए
आईआरसीटीसी है भारत सरकार के रेल मंत्रालय के का केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम
घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे की एक विस्तारित शाखा के रूप में स्थापित
लखनऊ ।
आईआरसीटीसी ने यात्रियों की मांग को देखते हुए लखनऊ से अदभुत अंडमान भ्रमण के लिये हवाई टूर पैकेज लांच किया है 06 रात्रि एवं 07 दिन का यह टूर 26 नवंबर से 02 दिसम्बर तक चलाया जायेगा। इसमें यात्रियों को विमान से यात्रा के साथ खाने पीने और थ्री स्टार होटलों में ठहरने की सुविधा मिलेगी
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर जाने-आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। जिसका हॉल्ट कोलकाता एयरपोर्ट पर होगा । टूर पर जाने वाले यात्रियों को खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक और नील द्वीप में होटल स्टे के साथ पोर्ट ब्लेयर में -कॉर्बिन्स कोव बीच, सेल्युलर जेल , लाइट एंड साउंड शो , रॉस द्वीप , नील द्वीप, हेवलॉक में – कालापत्थर समुद्र तट एवं राधा नगर समुद्र तट, नील द्वीप में – लखमनपुर समुद्र तट, प्राकृतिक पुल, समुद्र तट ,भरतपुर समुद्र तट का भ्रमण कराया जाएगा।
दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 63300 प्रति यात्री का खर्च
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 82400 रुपए, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 63300 रुपए और तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 61500 रूपए है। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 56600 रुपए बेड सहित और बिना बेड 54400 रुपए का खर्च होगा।
पैकेज में एलटीसी की सुविधा उपलब्ध
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में एलटीसी की भी सुविधा उपलध है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये इन मोबाइल नम्बरों पर करें सम्पर्क
लखनऊ:
8287930911,
8287930902
कानपुर:
8287930927