उत्तर प्रदेश
“सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” की थीम पर मनाया जा रहा ‘सतर्कता जागरूकता’ सप्ताह
नुक्कड़-नाटक के जरिए दिया भ्रष्टाचार उन्मूलन का संदेश
लखनऊ।
उत्तर रेलवे के मंडल हज़रतगंज स्थित मंडलीय कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया । इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा की उपस्थित में भ्रष्टाचार उन्मूलन के संदेश का प्रचार-प्रसार करते एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई I नुक्कड़ नाटक के जरिए स्काउट एवं गाइड्स ने भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने की नसीहत दी।
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि मंडलीय स्काउट एवं गाइड संस्था के कर्मचारियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को पूर्णतः समाप्त करने पर जोर दिया। मंडलीय स्काउट एवं गाइड संस्था के कर्मचारियों ने अपने कार्यों के दौरान पारदर्शिता रखने और सतर्कता एवं सावधानी बरतने के विषय को अत्यंत प्रभावपूर्ण तरीके से उपस्थित जन के समक्ष प्रस्तुत कियाI इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक नीलिमा सिंह और सीनियर डीपीओ अमित पांडेय सहित मण्डल के कई विभागों के शाखाध्यक्ष, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ईमानदारी से करें कर्तव्यों का निर्वहन
स्काउट गाइड्स के प्रदर्शन पर डीआरएम एसएम शर्मा ने कहा कि सभी को ईमानदारी से काम करने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा मौका न आने दें जिससे उन्हें किसी अनुचित आचरण की वजह से शर्मिंदा न होना पड़े।