क्षेत्रीय पासपोर्ट दफ्तर में पासपोर्ट कर्मियों के लिए निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर
डॉक्टरों ने मौखिक स्वास्थ्य के साथ दिया जागरूकता व्याख्यान
लखनऊ।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शुभम सिंह की पहल पर गोमतीनगर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में गुरुवार को निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ ने कर्मचारियों के दांतों का परीक्षण किया। यह शिविर स्पष्ट सोच फाउंडेशन के सहयोग से लगाया गया। इस दौरान निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर एवं मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केजीएमयू डेंटल हॉस्पिटल के विभागाध्यक्ष डॉ विनय गुप्ता उनकी टीम ने कई अहम जानकारियां भी दीं । शिविर में पासपोर्ट कर्मियों के दाँतों की जांच की गई और उन्हें डाक्टरी परामर्श भी दिया गया। इसके अलावा मौखिक स्वास्थ्य जागरुकता विषय पर डॉ अमन राजपूत तथा उनके सहयोगी विशेषज्ञों ने एक कार्यशाला का भी आयोजन किया।
डॉक्टरों ने पासपोर्ट कर्मियों की जिज्ञासाओं का किया समाधान
डॉक्टरों ने पासपोर्ट कर्मियों की मौखिक स्वास्थ्य संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान करने के साथ ही उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। डॉक्टरों ने कर्मचारियों की समस्याओं के उपाय भी सुझाए I इस आयोजन का उद्देश्य पासपोर्ट कर्मियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और उन्हें मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।